नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयन्ती पर रविवार को प्रदेश के पर्यटन संस्कृति धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ नीलकंठ तिवारी ने पहली बार मतदाता बने युवाओं से वर्चुअल संवाद किया। इस दौरान पर्यटन मंत्री डॉ तिवारी ने केन्द्र की मोदी और प्रदेश में योगी सरकार के विकास कार्यो को बताया।
राज्यमंत्री ने युवाओं का मन टटोल भाजपा के लिए समर्थन भी मांगा। शहर दक्षिणी अपने विधानसभा में नव मतदाता बने युवाओं को राज्यमंत्री ने काशी में हुए विकास, नव्य और भव्य श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण का उल्लेख कर प्राचीन शहर और जीवन में आये बदलाव को बताया। राज्यमंत्री से संवाद के दौरान युवा भी बेहद उत्साहित रहे।
युवाओं ने मंत्री के सफल कार्यकाल के लिए बधाई दी और पुन:चुनाव में जीतने का शुभकामना भी किया। राज्यमंत्री ने पूरे आत्मीयता के साथ युवाओं से पूछा कि पहली बार मतदाता बनने पर कैसा अनुभव हो रहा है और किसको समर्थन देंगे। मतदाताओं ने कहा कि भाजपा के अलावा और कोई विकल्प नही है। पूरे पॉच साल में पार्टी ने जो विकास कार्य कर दिखाया वह दूसरे पार्टियों के लिए नामुकिन है। भाजपा का कार्य जमीन पर है । काशी और पूरे प्रदेश में पूरा बदलाव आया है।
युवाओं ने संवाद के दौरान बताया कि भव्य काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण से उन्हें गौरव का एहसास हो रहा है। राज्यमंत्री ने युवा मतदाताओं को कार्यक्रम से जुड़ने पर आभार जताया। कार्यक्रम के संयोजन में भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रियांशु तिवारी,भाजपा नेता इंद्रेश कुमार सिंह ने बड़ी भूमिका निभाई। प्रियांशु कुमार तिवारी और इंद्रेश कुमार सिंह ने बताया कि फर्स्ट टाइम वोटर्स मीट का आयोजन दक्षिणी विधानसभा में किया गया। इसमें पहली बार मतदाता बने युवाओं से राज्यमंत्री और क्षेत्रीय विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने संवाद किया।
ये कार्यक्रम पहले से चल रहा है। पहली बार जो युवा भाजपा को मतदान करेंगे उनसे संवाद हो रहा है। प्रदेश में हुए विकास कार्यों को युवाओं को बताया जा रहा है। युवा मतदाता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन कल्याणकारी कार्यों, व्यक्तित्व और भाजपा की नीति-रीति से प्रभावित होकर कार्यक्रम और पार्टी से जुड़ रहे हैं। दोनों नेताओं ने दावा किया कि इस कार्यक्रम से काशी के युवाओं ने साफ संदेश दे दिया कि युवा शक्ति भाजपा के साथ खड़ी है। देश के युवा केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी के विकास कार्यों से संतुष्ट बता रहे है।