उत्तराखंड के संस्कृति, लोक निर्माण, पर्यटन और सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तराखंड में ललित कला अकादमी की स्थापना करने की घोषणा की है।
मंगलवार को मुख्यालय में ललित कला अकादमी की ओर से राज्य अतिथि गृह नैनीताल क्लब के शैले हॉल में आयोजित राष्ट्रीय चित्रकला शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सतपाल महाराज ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि यहां के कलाकारों को आगे बढ़ाने के लिए ललित कला अकादमी की स्थापना करने की योजना है। इसके लिए राज्य सरकार से भूमि उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। यह भी कहा कि उत्तराखंड सरकार लोक संस्कृति और लोक कला संरक्षण को लेकर गंभीर है।
उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि प्रदेश की कुमाउंनी और गढ़वाली लोक भाषाओं को संविधान की आठवीं अनुसूची में स्थान दिलाने के लिए प्रयास किए जाने की बात भी कही। इस दौरान उन्होंने 19.24 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। इसके अलावा महाराज ने ढोल-दमाऊं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की बात भी कही है।
उन्होंने कहा कि ढोल वादक हमारे संदेशवाहक हैं। वे शुभ कार्य एवं लोकदेवता को प्रसन्न करने के बाद गुमनामी में चले जाते हैं। कला के संरक्षण में जुटे इन ढोल वादकों का जीवन बेहद अभावों में बीतता है। सरकार ढोल वादकों को सम्मानित भी करेगी। उन्होंने कुमाउंनी पिछोड़े को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाए जाने की भी पैरवी की।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री अमृता रावत, मुख्यमंत्री के पीआरओ दिनेश आर्य, भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, कुंदन बिष्ट, ललित कला अकादमी चेयरमैन डॉ. नंद लाल ठाकुर, आयोजक कुसुम पांडेय, मोहन पांडे, केएमवीएन के एमडी नरेंद्र सिंह भंडारी, जीएम प्रसाद बाजपेयी, एसडीएम प्रतीक जैन, ऋचा कंबोज, हरीश भट्ट व भूपेंद्र बिष्ट सहित अनेक अन्य लोग उपस्थित रहे। संचालन हेमंत बिष्ट ने किया।
माल्या और नीरव मोदी जैसे भगोड़ों से हुई कितने करोड़ की वसूली, सरकार ने लोकसभा में बताया
बयान पर विरोध के लिए नहीं पहुंचे अधिवक्ता-
गत दिनों कबीना मंत्री सतपाल महाराज के नैनीताल उच्च न्यायालय को अन्यत्र स्थानांतरित करने के बयान पर उत्तराखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं ने उनके विरुद्ध मोर्चा खोल दिया था और उनका विरोध करने की बात कही थी, लेकिन मंगलवार को कोई भी अधिवक्ता उनका विरोध करते नजर नहीं आए। अलबत्ता, पत्रकारों द्वारा इस बारे में पूछे जाने पर महाराज ने कहा कि राज्य सरकार अपनी ओर से उच्च न्यायालय को स्थानांतरित करने का कोई प्रयास नहीं कर रही है।
इन योजनाओं का किया लोकार्पण-
1- रामनगर में हल्द्वानी बस अड्डा, हाईटेक सुलभ शौचालय निर्माण लागत 34.82 लाख रुपये।
2- नैनीताल में गुरदीप होटल के पास सुलभ शौचालय का निर्माण 31.39 लाख रुपये।
3- नैनीताल कुमाऊं मंडल विकास निगम नैनीताल के मुख्यालय भवन का निर्माण 4.66 करोड़।
- लालकुआं विधानसभा के नयागांव सम्भल एवं हिम्मतपुर में 98.57 लाख से सामूहिक सिंचाई योजना।
- लालकुआं विधानसभा के पदमपुर देवलिया द्वितीय में 82.37 लाख से गूल का निर्माण।
- सोलर पम्प लिफ्ट सिंचाई योजना के तहत भीमताल विधानसभा में 9.5 लाख से सोलर पम्प की स्थापना।
- सोलर पम्प लिफ्ट सिंचाई योजना के तहत हरीशताल में 9.5 लाख से सोलर पम्प की स्थापना।
- सोलर पम्प लिफ्ट सिंचाई योजना के तहत बड़ौन में 9.85 लाख से सोलर पम्प की स्थापना।
- सोलर पम्प लिफ्ट सिंचाई योजना के तहत नैनीताल विधानसभा के पाली में 10 लाख से सोलर पम्प की स्थापना।