चरक हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर द्वारा निशुल्क गुर्दा (Kidney) एवं गुर्दा प्रत्यारोपण (Kidney Transplant) शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें वरिष्ठ गुर्दा एवं गुर्दा प्रत्यारोपड़ विशेषज्ञ कर्नल डॉ. अरुण कुमार एवं डॉ. विष्णु शंकर शुक्ला द्वारा निशुल्क परामर्श दिया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि चरक हॉस्पिटल में गुर्दा प्रत्यारोपण के साथ साथ सम्पूर्ण गुर्दा रोग विभाग है, डायलिसिस की सुविधा 24x7 उपलब्ध है और चौबीस घंटे विशेषज्ञ उपलब्ध रहते है। चरक हॉस्पिटल किडनी रोगों की प्रभावी चिकित्सा के लिए प्रसिद्ध है। तीन सौ बेड के चरक अस्पताल में सभी तरह की बीमारियों का इलाज उपलब्ध है।
निशुल्क शिविर का आयोजन दिनांक- 23/12/2021 को बहराइच पालीक्लिनिक-सर्जिकल एवं मेटरनिटी सेन्टर, बहराइच, उ.प्र. में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जायेगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine