रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग में एनसीसीपी पीजी पल्मोनरी क्विज-2021 आयोजित

नेशनल कॉलेज ऑफ चेस्ट फिजिशियन, (एनसीसीपी) इंडिया पोस्ट ग्रेजुएट पल्मोनरी क्विज, (उ0प्र0) रविवार (12 दिसंबर) को रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग, केजीएमयू में आयोजित की गयी। क्विज का आयोजन डा0 सूर्यकान्त, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग एवं संकाय सदस्यों डा0 अजय कुमार वर्मा और डा0 अंकित कुमार के मार्गदर्शन में किया गया।

क्विज प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के 16 रेजिडेंट्स ने भाग लिया। यह सभी रेजिडेंट्स के बीच एक कठिन प्रतिस्पर्धा थी जिसमें सभी प्रतिभागियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। विभाग के रेजिडेंट्स ने प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया, के.जी.एम.यू. के रेजिडेंट्स ने पहला और दूसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में पहला स्थान डा0 एैनमरी रॉयसन और डा0 अंकिता मंडल का रहा, वहीं डा0 नंदिनी दीक्षित ने दूसरा स्थान हासिल किया। ज्ञात रहे कि के0जी0एम0यू0 के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग की स्थापना सन् 1946 में हुई थी। वर्ष 2021 में इस विभाग की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं।

विभाग की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विभाग 75 समारोहों की श्रृंखला मना रहा है। यह कांफ्रेंस भी इसी श्रृंखला की एक सफल कड़ी है। डा0 अजय कुमार वर्मा ने अन्त में सभी विजेताओं को बधाई दी और क्विज में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button