आगामी वर्ष 2022 तक उत्तर प्रदेश नौकरशाही में बड़ा बदलाव होगा। राज्य में भिन्न भिन्न जिम्मेदारी संभाल रहे 31 IAS अफसर अगले साल रिटायर हो जाएंगे। इनमें योगी सरकार में अहम भूमिका निभा रहे अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा भी शामिल हैं। नियुक्ति विभाग ने सन् 2022 में रिटायर होने वाले अधिकारियों की लिस्ट की तैयार ली है।
कौन कब होगा रिटायर:
- – देवाशीष पांडा, टी वेंकटेश और राजेंद्र प्रताप पांडे जनवरी में सेवामुक्त होंगे ।
- – फरवरी में इफ्तेखारुद्दीन, अब्दुल समद व अवनीश कुमार शर्मा होंगे सेवामुक्त।
- – संजय अग्रवाल का रिटायरमेंट मार्च में है।
- – अप्रैल में आलोक सिन्हा, मुकुल सिंघल, एमवीएस रामी रेड्डी, प्रभात कुमार सारंगी व शमीम अहमद खान का रिटायरमेंट।
- – मई में वीरेंद्र कुमार सिंह व डॉ रमाशंकर मौर्य का रिटायर है ।
- – राजेंद्र प्रसाद, रवि शंकर गुप्ता, भावना श्रीवास्तव व फैसल आफताब का रिटायरमेंट जून में है ।
- – जुलाई में नरेंद्र सिंह पटेल, डॉक्टर अजय शंकर पांडेय, दिनेश कुमार सिंह द्वितीय व डॉ अशोक चंद्र होंगे रिटायर ।
- – अगस्त 2022 में अवनीश कुमार अवस्थी होंगे रिटायर।
- – सितंबर में आलोक टंडन, डिंपल वर्मा का रिटायरमेंट।