देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ पार कर चुका है। यह ऐतिहासिक पल हैं, क्योंकि इतने बड़े देश में ऐसा सम्भव हो पाना एक सपने के साकार होने जैसा लगता है। यह बातें आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन खजूरिया ने उधमपुर में अलग-अलग स्थानों पर इस अभियान में महत्वपूर्ण योगदान के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित करते हुए कहीं।

उन्होंने आगे बताया कि प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी ने आर्थिक मंदी के उस दौर में सभी देशवासियों को बहुत जल्द और मुफ्त वैक्सीन देने का जो वायदा देश की जनता से किया था, उसको पूरा करने के लिए हमारे वैज्ञानिकों ने बेहद कम समय में अच्छी और सुरक्षित वैक्सीन तैयार कर दी। इसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने भी दिन-रात करते हुए इस लक्ष्य को हासिल किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री जी के सपने को साकार करने के लिए अन्य विभागों ने भी अपने-अपने तौर पर सेवाएं प्रदान की हैं।
उन्होंने आगे बताया कि आज हमने भाजपा पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं के साथ ऊधमपुर में विभिन्न स्थानों पर मोबाइल वैन द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे सरदार दलीप सिंह, पंकज कुमार, राजेश कुमार व विभिन्न स्थानों पर अपनी सेवाएं दे रहे स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित कर उनके प्रति धन्यवाद व्यक्त किया है।
पूर्वांचल तथा बुंदेलखंड विकास निधि की वित्तीय स्वीकृतियां समय से जारी हों : मुख्यमंत्री
इस अवसर पर उनके साथ किसान मोर्चा के जिला महामंत्री गुरुदयाल खजूरिया, पब्लिसिटी सेक्रेटरी जगदीश चंद्र, मण्डल अध्यक्ष विवेक गुप्ता, जिला के सोशल मीडिया इंचार्ज सतीश जंडयाल, मण्डल महासचिव राहुल गुप्ता, उपाध्यक्ष गगन शर्मा, एससी मोर्चा के सचिव रोहित सरमाल, विजय खजूरिया, ओबीसी मोर्चा राममूर्ति, राकेश सल्लन व अंकुश आदि भी मौजूद थे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine