जनपद में अतिवृष्टि के कारण हुए जानमाल के नुकसान का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हेलीकॉप्टर की लैंडिंग नहीं हो पाने के कारण भिकियासैंण नहीं पहुंच पाए। उन्होंने आपदाग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर नुकसान का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिलाधिकारी वंदना सिंह भिकियासैंण के रापड गांव पहुंची जहां पर उन्होंने अतिवृष्टि के कारण हुई आपदा में मृतकों के परिवारजनो से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने आपदा में जान गंवाने वाले वरिष्ठ पत्रकार आनन्द नेगी के घर पहुंचकर गहरी संवेदना व्यक्त कर परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होने आपदा राहत कोष से 3 मृतकों के आश्रितों को 4 -4 लाख रुपये के चेक वितरित किये। साथ ही अतिवृष्टि से दो मकानों को हुई तीक्ष्ण क्षति पर 1 लाख 1 हजार 900 रुपये के चेक प्रभावितों को दिए। इस दौरान उन्होंने घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण कर उप जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देष दिये कि पीड़ित परिवार के विस्थापन के आगणन बनाकर जल्द से जल्द प्रस्तुत किया जाए।
माफियाओं को संरक्षण देने वालों को योगी राज में हो रहा है दर्द : प्रधानमंत्री मोदी
जिलाधिकारी ने आपदा पीड़ितों को आश्वस्त किया कि संकट की इस घड़ी में जिला प्रशासन उनके साथ खड़ा है। अतिवृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई के लिए हर सम्भव सहयोग किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक साल्ट महेश जीना, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि रौतेला,पूर्व राज्य दर्जा मंत्री कैलाश पंत, एसएसपी पकंज भट्ट, महामंत्री प्रेम शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
						
					 
						
					