माफियाओं को संरक्षण देने वालों को योगी राज में हो रहा है दर्द : प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कुशीनगर में आयोजित जनसभा में योगी सरकार की मुक्तकंठ से सराहना की। बीते साढ़े चार साल में उत्तर प्रदेश में कानून के राज को प्राथमिकता दिए जाने की चर्चा की। योगी सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, ‘पहले माफियाओं को संरक्षण मिलता था, लेकिन योगीराज में वे माफी मांग रहे हैं।

किसी का नाम लिए बगैर समाजवादी पार्टी और उसके शासनकाल की बखिया उधेड़ी और कहा कि 2017 के पूर्व की सरकार में माफिया को लूट की खुली छूट थी। वे जब जहां चाहें, जो चाहें करते थे। लेकिन योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद उनमें सिहरन पैदा होने लगी। अब वे अपनी गलतियों के किये माफी मांगते हैं। इतना ही नहीं, उन माफियाओं को संरक्षण देने वालों को अब बहुत दर्द हो रहा है।

बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर के बरवा फॉर्म में बुधवार को अयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह सरकार भू-माफिया के मंसूबों को ध्वस्त कर रही है। जो पहले गरीबों, वंचितों, शोषित और पिछड़ों की जमीन पर कब्जा करते थे, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई कर रही है।

बीजेपी के बाद अब राजभर ने ओवैसी को भी दिखाया ठेंगा, अखिलेश यादव से मिलाया हाथ

उन्होंने कहा कि जब कानून का राज होता है तभी अपराधियों में डर होता है। विकास का लाभ भी सभी लोगों तक तेजी से पहुंचता है। योगी जी की पूरी टीम इसे जमीन पर उतारकर दिखा रही है।