महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ उद्धव सरकार के कैबिनेट मंत्री और एनसीपी के दिग्गज नेता नवाब मलिक को फोन पर लगातार मिल रही धमकियों के बाद अब उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दरअसल, नवाब मालिक की सुरक्षा वाई श्रेणी से बढ़ाकर वाई प्लस कर दी गई है। बताया जा रहा है की अब उनकी सुरक्षा में 4 सिपाही रहेंगे। अभी तक उनके साथ सिर्फ एक बॉडी गार्ड रहता था।

नवाब मलिक ने बीजेपी-एनसीबी पर लगाए आरोप
बताया जा रहा है कि ड्रग्स मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से नवाब मलिक एनसीबी के खिलाफ लगातार हमलावर नजर आ रहे हैं। उन्हें यह धमकियां भी उनके द्वारा एनसीबी पर लगाए जा रहे आरोपों के बाद से मिल रही हैं।
इसी क्रम में गुरूवार को भी नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी और एनसीबी पर जबरदस्त हमला बोला। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग कह रहे हैं कि नवाब मलिक का दामाद (समीर खान) ड्रग डीलर है। मेरे ऊपर कई तरह के राजनीतिक हमले हो रहे हैं। मेरे दामाद को नसीबी ने फंसाया है। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी मुझ पर हमला किया। उन्होंने आगे कहा कि जब से मैंने मनीष भानुशाली और बीजेपी से उनके संबंध का मामला उठाया, उसके बाद से बीजेपी मुझपर हमला कर रही है।
आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से एनसीबी ने बॉलीवुड के खिलाफ ड्रग्स की जांच शुरू की। इस जांच के दौरान एनसीबी ने नवाब मलिक के दामाद समीर खान को भी गिरफ्तार किया था। कुछ दिनों पहले ही उसे जमानत मिल सकी है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के परमाणु वैज्ञानिक की हत्या करने की तैयारी में था मोसाद, पत्रकार ने किया खुलासा
नवाब मलिक ने कहा कि जनवरी में शाहिस्ता फर्नीचरवाला की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, बेंगलोर, मुच्छड़ पान वाले के यहां रेड हुई थी। रामपुर में भी छापा पड़ा, जिसका संबंध मेरे दामाद से बताया गया था।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine