भारत एवं विश्व के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है कि ग्रीनपार्क स्टेडियम में विजिटर्स गैलरी बनने जा रही है। इस गैलरी में खेल प्रेमियों के लिए मस्ट विजिट प्लेस के रुप में आकर्षण का केन्द्र बनेगा। विजिटर्स गैलरी में स्टेडियम के इतिहास से संबंधित व 70 साल के यादगार पलों को संजोया जाएगा।
कानपुर के मंडलायुक्त स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अध्यक्ष डा. राजशेखर ने बताया कि स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा खेलकूद विभाग उत्तर प्रदेश व उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त प्रयासों से ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर में विजिटर्स गैलरी की स्थापना की जा रही है। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री उ0प्र0 व मंत्री खेलकूद उ0प्र0 के खेल को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की सोच और प्रयासों को आगे बढ़ाया जा रहा है। इसी के तहत स्थापित किये जा रहे विजिटर्स गैलरी खेल प्रेमियों के लिए मस्ट विजिट प्लेस के रुप में आकर्षण का केन्द्र बनेगी। विजिटर्स गैलरी में पिछले 70 वर्षों में ग्रीन पार्क स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट मैचों से सम्बन्धित यादगार पलों को संजोये वस्तुओं का संग्रह होगा।
बीसीसीआई, यूपीसीए एवं खेलकूद विभाग उ0प्र0 द्वारा इस सम्बन्ध में कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (केएससीएल) को ग्रीन पार्क कानुपर में समय-समय पर आयोजित कराये गये क्रिकेट मैचों से सम्बन्धित महत्वपूर्ण ऐतिहासिक वस्तुओं जैसे फोटोग्राफ, क्रिकेट के सामान, तत्समय समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर, ट्राफी, मेडल आदि को उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
भारत में निःसन्देह अन्य खेलों के मुकाबले क्रिकेट को खेल प्रेमियों द्वारा अधिक पसन्द किया जाता रहा है। क्रिकेट लाखों लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुका है। दुनियाभर के क्रिकेट खेल प्रेमियों से अपील है कि ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर में स्थापित किये जा रहे विजिटर्स गैलरी हेतु स्टेडियम से सम्बन्धित अथवा पूर्व में आयोजित क्रिकेट मैचों से जुड़ी हुयी कोई भी यादगार वस्तुऐं स्टेडियम प्रशासन को भेंट कर सकता है।
विजिटर्स गैलरी खेल प्रेमियों के लिए माह नवम्बर के अन्त में खोला जाना प्रस्तावित है, जिसके लिए ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर से जुड़ी कोई विशेष यादगार चीजें 15 नवम्बर तक स्टेडियम प्रशासन से सम्पर्क कर सांझा किया जा सकता है। कहा कि लोगों के माध्यम से प्राप्त होने वाली यादगार वस्तुओं को आगामी विस्टर्स गैलरी में प्रदर्शित कर दर्शकों, टूरिस्टों व सभी क्रिकेट प्रेमियों के आकर्षण का केन्द्र बनाना पसंद करेंगे। इसके लिए क्षेत्रीय खेलकूद कार्यालय, पता- 15/66 सिविल लाइन, ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर उ0प्र0- 208001
टेलीफोन सम्पर्क- 0512-2546100 पर पत्राचार किया जा सकता है। इसके अलावा ई-मेल-Dydirectorsports@gmail.com, Commissionerkanpur @gmail.com, Shreyansh@upca.tv ट्विटर-@Commissionerknp मो0/व्हाट्सएप नम्बर- 9650680022 पर संपर्क किया जा सकता है।