गोपेश्वर,। चमोली जिले के जोशीमठ ब्लाॅक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सरकार की ओर से राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालयों को अटल आदर्श विद्यालयों में मर्ज करने का विरोध करते हुए प्रदर्शन कर सरकार का पुतला दहन किया। साथ ही उपजिलाधिकारी जोशीमठ के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा है।
कांग्रेस के ब्लाॅक अध्यक्ष हरीश भंडारी और कमल रतूड़ी का कहना है कि उत्तराखंड सरकार की ओर से एक फरमान जारी किया गया है जिसमें राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालयों को अटल आदर्श विद्यालयों में मर्ज किये जाने की बात कही गई है। उनका कहना है कि जोशीमठ में एक मात्र राजीव गांधी अभिनव विद्यालय है जिसमें गरीब परिवार के बच्चे अध्ययनरत है। जबकि अटल आदर्श विद्यालय उर्गम और तपोवन में है।
उन्होंने कहा कि यदि इस विद्यालय को इन विद्यालयों के साथ मर्ज किया जाता है तो इन गरीब छात्रों के साथ अन्याय होगा। साथ ही राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालयों में निशुल्क शिक्षा के साथ आवासीय व्यवस्था भी है क्या? सरकार अटल आदर्श विद्यालयों में यह सुविधा उपलब्ध करवायेगी। यही नहीं इन विद्यालयों में आउटसोर्स से जो शिक्षक तैनात किये गये हैं, उनके भविष्य को लेकर सरकार की क्या कार्य योजना है।
उनका यह भी आरोप है कि राजीव गांधी अभिनव विद्यालयों की अपना भूमि, भवन है। यदि विद्यालयों का मर्ज किया जाता है तो यह सारी संपत्ति निष्प्रोज्य हो जायेगी ऐसे में सरकार जनता के धन का दुरुपयोग कर राजनीति चमकाने का कार्य कर रही है। जो सही नहीं है और इसका विरोध किया जा रहा है।
पुतला दहन करने वालों में हरीश भंडारी, कमल रतूड़ी, सुखदेव सिंह, रोहित परमार, सतीश डिमरी, यशपाल सिंह, जसवीर मेहता आदि मौजूद थे।