नई टिहरी। स्वदेशी जागरण मंच उत्तराखंड की ओर से आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में वक्ताओं ने कहा कि सभी अपने दैनिक जीवन में देश में बनी वस्तुओं का उपयोग करना चाहिए, इससे देश की आर्थिकी मजबूत होने के साथ-साथ लोगों को स्वरोजगार भी मिलेगा। कहा आगामी दिनों में राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर स्वदेशी को लेकर प्रशिक्षण कैंपों का आयोजन किया जाऐगा।
रविवार को संघ दफ्तर में स्वदेशी जागरण मंच की ओर से आयोजित कार्यशाला के समापन पर स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक शर्मा ने कहा स्वदेशी जागरण मंच ने आगामी 2030 तक बीपीएल फ्री भारत,सबको रोजगार के अवसर तथा देश की अर्थव्यवस्था को दस ट्रीलियन करने का लक्ष्य रखा है। कहा 30 वर्षों में डब्लूटीओ की अर्थव्यवस्था बुरी तरह असफल रही है। राष्ट्र की अर्थव्यवस्था को खड़ा करने ओर स्वदेशी उत्पादन को बढ़ावा देने को लेकर स्वदेशी जागरण मंच आगामी दिनों में देश के सभी प्रांतों में मंच के कार्यकर्ताओं को स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग के लिये प्रशिक्षित करेगा,जो लोगों को स्वदेशी वस्तुओं के लिये जागरुक करेंगे। किसानों के आंदोलन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि एमएसपी कानूनी अधिकार बने, मंडी नेटवर्क मजबूत हो, जिला स्तर पर कृषि न्यायालय की स्थापना की जानी चाहिए। किसान से माल खरीदने पर पेमेंट की गांरटी की व्यवस्था भी होनी चाहिए। मंच के क्षेत्रीय संयोजक राजीव कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में लोगों ने केवल सरकारी नौकारी को ही रोजगार मान लिया है, लेकिन यह सभी के लिये संभव नहीं है। कहा पहाड़ के लोग अपनी छोटी-मोटी जमीन बेचकर रोजगार के लिये पहाड़ से पलायन कर रहे हैं, स्वदेशी जागरण मंच ऐसे लोगों को छोटे-छोटे कुटीर उद्योग लगाने के लिये प्रेरित करेगा, जिससे उन्हें अपने स्थान पर स्वरोजगार मिल सके। मौके पर मंच के सह संयोजक राम कुमार,प्रवीण पुरोहित, खेम सिंह चौहान, देवी प्रसाद नौटियाल आदि मौजूद थे।