एक अंतराल के बाद फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। देश में टीकाकरण की गति बढ़ाने के लिए राज्य और केंद्र की सरकार प्रतिबद्ध नजर आ रही हैं। दूसरी लहर में हुई तबाही को देखते हुए अब सरकारी अलर्ट मोड में है। ताजा मामला महाराष्ट्र से जुड़ा हुआ है। महाराष्ट्र में अभी भी प्रतिदिन 4000 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। हालातों को काबू में करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन की घोषणा की है। बताया गया है कि अब महाराष्ट्र सरकार दूसरे देशों से आने वाले लोगों का दोनों टीके लेने के बाद भी RTPCR टेस्ट कराएगी और उन्हें इसकी रिपोर्ट दिखानी होगी।
बाहर देश से आने वालों के लिए हैं नियम
यह स्पष्ट कर दें कि भारत सरकार के ये लिए नियम दूसरे देश से आने वाले नागरिकों और विदेशियों के लिए है। राज्य सरकार की ओर से साफ कहा गया है कि बाहर से आने वाले लोगों को अपने साथ RTPCR टेस्ट की रिपोर्ट रखनी होगी। सरकार की ओर से कहा गया है कि यह रिपोर्ट 3 दिनों के अंदर की होनी चाहिए। यदि किसी यात्री के पास RTPCR टेस्ट की रिपोर्ट नहीं पाई गई तो एयरपोर्ट में ही उसकी जांच कराई जाएगी। सरकार की ओर से कहा गया है कि जांच रिपोर्ट आने तक पैसेंजर को एयरपोर्ट में ही रखना होगा और इसके लिए व्यवस्थाएं की जा रही है।
सलमान खान को रोकने के मामले में CISF अधिकारी ने दिया बड़ा बयान, खुलकर रखी अपनी बात
महाराष्ट्र और केरल से सामने आ रहे हैं केस
तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच महाराष्ट्र और केरल कोरोना का केंद्र बना हुआ है। एक ओर जहां केरल में प्रतिदिन 30000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं तो दूसरी ओर महाराष्ट्र में भी प्रतिदिन 5000 के करीब नए मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में ये दोनों ही राज्य देशभर के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं। जानकारों की माने तो कोरोना कि तीसरे लहर की शुरुआत हो चुकी है। जानकारों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में कोरोना एक बार फिर से अपने पीठ पर होगा।