नीति आयोग ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर देशवासियों को होशियार किया है। आयोग ने कहा कि भारत में जल्द ही कोविड महामारी का विकराल रूप देखने को मिल सकता है। आयोग ने के अनुमानों के मुताबिक़ सितंबर में प्रतिदिन 04 से 05 लाख कोरोना केस आ सकते हैं। इन हालातों का सामना करने के लिए पहले से ही दो लाख आईसीयू बैड्स तैयार रखना होगा।
उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना की दूसरी लहर के कमजोर पड़ते ही लोगों ने लापरवाही बरतनी शुरू कर दी है। भीड़-भाड़ में लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं। इन्ही हालातों में नीति आयोग ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चेतावनी जारी की है। आयोग ने बड़ी संख्या में अस्पतालों में कोविड बेड अलग रखने की सिफारिश की है।
नीति आयोग का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए हमे पहले से तैयार रहना होगा। सितंबर तक दो लाख आईसीयू बेड तैयार रहने चाहिए। इसके अलावा 1.2 लाख वेंटिलेटर वाले आईसीयू बेड, 7 लाख ऑक्सीजन वाले बेड और 10 लाख कोविड आइसोलेशन केयर बेड की भी जरूरत पड़ सकती है।
विगत 56 दिनों से भारत में 50,000 से कम दैनिक मामले सामने आ रहे हैं। देश में कोविड संक्रमण से ठीक होने की दर बढ़कर 97.57 फीसदी हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक़ देश में अब तक ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,16,36,469 हो गई है। कोरोना की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के साथ ही बाजार भी खोल दिए गए हैं।