लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सी.टी. रवि ने निराला नगर माधव सभागार में चल रहे निःशुल्क टीकाकरण शिविर में पहुंच कर व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं लाभार्थियों से भेंट कर संवाद किया। साथ ही उन्होंने वैक्सिनेशन प्रक्रिया की प्रगति की जानकारी प्राप्त की।
टीकाकरण केंद्र के बाद सी टी रवि चांदगंज अलीगंज स्थित हरीश वर्मा खाद्यान्न वितरण केंद्र पर ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के तहत हो रहे निःशुल्क खाद्यान्न वितरण का भी निरीक्षण किया और इस दौरान लाभार्थियों को खाद्यान्न वितरण भी किया।कार्यक्रम के दौरान के दौरान महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा व क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर नीरज वोरा भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि सपा, बसपा में लूटने वाले लोग हैं और भाजपा में सभी सेवा भाव से कार्य करने वाले जनता के मददगार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा गरीब, जरुरतमंदो के लिए सोचते हैं और उनकी मदद करते है।
केंद्र में मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में सरकार विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के अंतर्गत सभी नागरिकों के नि:शुल्क टीकाकरण के लिए दृढ़संकल्प है। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर प्रदेश में शुरू किया गया अब तक का सबसे बड़ा राशन वितरण कार्यक्रम भी तेजी से चलाया जा रहा है। बड़ी संख्या में प्रदेश के राशन कार्ड धारक इसक लाभ उठा रहे हैं।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकारों ने कोरोना महामारी में भी विकास कार्यों की गति को रुकने नहीं दिया।
योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश में स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, शिक्षा, कृषि सभी क्षेत्र में हालात बेहतर हो रहे है।
महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा की लखनऊ महानगर में कार्यकर्ताओं के प्रयास से सरकार की योजनाएं के अंतर्गत बूथ कोरोना मुक्त अभियान के साथ ही सरकार की निशुल्क राशन वितरण योजना का सभी को वृहद स्तर पर लाभ प्राप्त हो रहा है। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा ने कहाकि संकट की इस घड़ी में कोई भूखा न रहे और सभी के घरों में चूल्हा जलता रहे इसके लिए प्रधानमंत्री ने अन्न महोत्सव मनाते हुए निःशुल्क खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था की है जिसके अनुरुप विधानसभा में सभी केंद्रों पर सुचारू रूप से वितरण कार्य किया जा रहा है ।