आम आदमी पार्टी स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर, 14 अगस्त को राजधानी लखनऊ में अपरान्ह 3.00 बजे तिरंगा यात्रा निकालेगी । तिरंगा यात्रा का नेतृत्व यूपी प्रभारी सांसद संजय सिंह करेंगे ।

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह सहित सैंकड़ो पदाधिकारी और कार्यकर्ता तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे । तिरंगा यात्रा शहीद स्मारक स्थल, निकट गांधी भवन से शुरू होकर जीपीओ, हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर संपन्न होगा ।
यह जानकारी प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने दी । उन्होंने बताया कि भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना सब कुछ न्योछावर कर भारत देश के लिये आजादी हासिल की, उनके सम्मान में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिंरगा यात्रा आयोजित की जा रही है ।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine