लखनऊ। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं का परीक्षाफल घोषित हो चुका है। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर, लखनऊ की संसाधनों के अभाव में पल और पढ़ाई कर रही छात्राओं ने साबित किया है कि दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो लक्ष्य प्राप्ति में कोई बाधा नहीं आ सकती है।
विद्यालय की शिक्षिकाओं की मेहनत और प्रेरणा से छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया जिससे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट (विज्ञान एवं कला वर्ग) का परीक्षा परिणाम 100% रहा। हाईस्कूल में विद्यालय में सर्वाधिक अंक खुशी कुमारी गुप्ता ने 77 % प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर हिना खातून ने 75.5% और तृतीय स्थान पर रही मुसर्रत खातून ने 71.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर माता-पिता और विद्यालय को गौरवान्वित किया। इसी प्रकार से इंटरमीडिएट में महक जहां को सर्वाधिक अंक 76 % प्राप्त हुए, द्वितीय स्थान पर आयुषी यादव को 72.4 % और तृतीय स्थान पर शिवानी को 71.6% प्राप्त हुए।
परीक्षा परिणाम से सभी छात्राएं उत्साहित थीं। मिशन टॉपर हेतु भी इन्हीं छात्राओं को चिन्हित किया गया था। आज विद्यालय में इन छात्राओं को विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र एवं समस्त शिक्षिकाओं द्वारा सम्मानित किया गया और इनके भविष्य की राह प्रशस्त करने हेतु मार्गदर्शन किया गया। उल्लेखनीय है कि श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं ने कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन में अभिभावकों को हुई आर्थिक समस्या के कारण विद्यालय की प्रधानाचार्य और शिक्षिकाओं की मदद से पढ़ाई जारी रखी थी।