लखनऊ। भारत रक्षा दल ट्रस्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना परम् आदर्श राष्ट्रनायक मानकर उनके द्वारा देश व देशवासियो के हित व कल्याण के कार्यो को जन जन तक पहुचाने के उद्देश्य से आगामी 9 अगस्त को अंग्रेजो भारत छोड़ो दिवस की पूर्व संध्या पर 8 अगस्त रविवार को संगठन के मुख्यालय कार्यालय सूर्य नगर में एक संगोष्ठी का आयोजन करेगा।
भारत रक्षा दल ट्र्स्ट संस्थापक श्रीनिवास राष्ट्रवादी ने बताया कि इसमें कार्यकर्ताओं को देश के वर्तमान हालात व प्रधानमंत्री के साहसिक कार्यो का बोध कराया जाएगा। संगठन भविष्य में इस कार्यक्रम को शहर के पार्को ,कार्यकर्ता साथियो के घरों में उनके छतों पर छोटी सी छोटी संख्या में एकत्रित कर छोटे छोटे चौपाल लगाकर आम जन को प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व व कृतित्व से अवगत कराएगा।ताकि देश की आम जनता के मन मस्तिष्क में राष्ट्रनायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्थापित कर देशवासियो में देशभक्ति का भाव भरा जा सके। संगठन का मानना है कि सशक्त राष्ट्र निर्माण का यह सबसे अनुकूल माहौल है यदि हम अब भी जाति पन्थ मजहब भाषा प्रान्त की मानसिकता में उलझे तो हमारा अतीत और विभत्सम रूप में सामने आएगा।