आवासीय महासमिति ने सौंपा 8 सूत्रीय मांग पत्र

लखनऊ 31 जुलाई दिन शनिवार इंदिरा नगर आवासीय महासमिति एक महत्वपूर्ण बैठक देवीशरण त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई जिसमें इंदिरा नगर परीक्षेत्र की मूलभूत समस्याओं पर चर्चा की गई।


महासमिति के महासचिव सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि लखनऊ के सांसद व भारत के रक्षा मंत्री माननीय राजनाथ सिंह जी का 3 जुलाई को लखनऊ आगमन पर इंदिरा नगर परिक्षेत्र की मूलभूत जन समस्याओं को लेकर महासमिति का प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर आठ सूत्रीय मांग पत्र सौंपा जिसमें मुख्य रूप से शहीद भगत सिंह तथा इंदिरा प्रियदर्शनी वार्ड के मध्य आधुनिक अस्पताल, मिनी स्टेडियम, सामुदायिक केंद्र बनाने, खुर्रम नगर चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहे तक प्रस्तावित ओवर ब्रिज बनवाने, मुंशी पुलिया का नाम बदल कर रानी लक्ष्मीबाई चौराहा रखने नो वेंडिंग जोन से अतिक्रमण हटवाने, सभी पार्कों पर शाम 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक पुलिस पेट्रोलिंग कराने मलिन बस्तियों से तबेले हटवाने तथा वर्ष 12-13 व 13 14 में करोड़ों रुपए की लागत से अमराई गांव से कुकरेल बांध जाने वाला नाला जे०एन०एन०यू०आर०एम० योजना में बना था

परंतु इस नाले पर भारी अतिक्रमण के चलते सैकड़ों कालोनियों में जलभराव के साथ पत्थर भी टूटे हैं और अधूरा भी है साथ ही इंदिरा प्रियदर्शनी वार्ड, इस्माइल गंज वार्ड, शहीद भगत सिंह वार्ड तथा अन्य स्थानों पर सीवर डालने का कार्य जे०एन०एन०यू०आर०एम० योजना में हुआ था परंतु बरसात के दिनों में मेन सीवर उफ़नाने लगता है जिससे गंदा पानी घरों में घुस जाता है इसको लेकर महासमिति लगातार नाले और डाले गए सीवर की उच्च स्तरीय जांच की मांग करता आया है। प्रतिनिधि मंडल ने यह समस्याएं माननीय रक्षा मंत्री के संज्ञान में लाई थी उन्होंने समस्याओं के निस्तारण के लिए नगर आयुक्त को 14 जुलाई 2021 को पत्र भेजा है।
बैठक में नगर आयुक्त से अभिलंब कार्रवाई की मांग की गई।
बैठक में प्रदीप सिंह गुड्डू, सुभाष शर्मा, नितिन सिंह पटेल, सुरेश पांडे, सविता शुक्ला, सुशीला गुप्ता, महेश वाल्मीकि, विनोद चौधरी आदि शामिल हुए