राजधानी लखनऊ में स्प्म्वार को आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून को राज्य में लागू करने से पहले सरकार को एक और बार सोचना चाहिये। कानून से किसी की भावना आहत नहीं होनी चाहिये।
यासूब अब्बास ने कानून को बताया गलत
सुलतान उल मदारिस में ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक में मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि धार्मिक भावना को आहत करने वाले कानून या बयान बिल्कुल गलत है। बीते दिनों कुरान पर वसीम रिजवी के दिये बयान को भी वह गलत बताते हैं। बोर्ड इस तरह के बयान की कड़ी निंदा करता है। इसी तरह सरकार को कानून बनाने को लेकर चिंता छोड़कर शिक्षा को बढ़ावा देने पर चिंता जाहिर करनी चाहिये।
यासूब अब्बास ने कहा कि कुछ लोग इस्लाम को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं। ये लोग इस्लाम के खिलाफ धर्म परिवर्तन जैसी बातें फैला रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि धर्म परिवर्तन कराके लोगों को इस्लाम कबूल कराया जा रहा है। जो सरासर गलत है। उन्हें मालूम नहीं कि जो आदमी खुद से इस्लाम कबूल करता है वही मुसलमान होता है।
यह भी पढ़ें: किसान नेता ने दी लखनऊ को दिल्ली बना देने की धमकी, योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
उन्होंने जोर देते हुये कहा कि मौजूदा सरकार से वह मांग करते हैं कि इस्लाम को बदनाम करने वाले और धर्म परिवर्तन के फर्जी मामले बनाकर लोगों को फंसाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कराये। अभी तक धर्म परिवर्तन के नाम पर फंसाये गये लोगों को राहत दी जाये।