यूपी विधानसभा सचिवालय में कार्य करने वाले अधिकारी और कर्मचारी अब टी-शर्ट और जींस पहनकर ऑफिस नहीं आ सकेंगे। इस तरह के कपड़े पहनकर ऑफिस आने पर रोक लगा दी गई है। विधानसभा सचिवालय के संयुक्त सचिव नरेंद्र कुमार मिश्र शनिवार को इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि अधिकारी और कर्मचारी सचिवालय की गरिमा के अनुरूप ही परिधान पहनेंगे। विधानसभा सचिवालय के संयुक्त सचिव नरेंद्र कुमार मिश्र द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि सचिवालय में कार्यरत सभी अधिकारी और कर्मचारी सचिवालय की गरिमा के अनुरूप ऑफिस टाइम के औपचारिक परिधान ही पहनें।
वहीं इस आदेश के बाद अधिकारी और कर्मचारियों में अपने मनमाफिक पोशाक पहनकर ऑफिस नहीं आ सकेंगे।गौरतलब है कि सरकारी विभागों में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों के लिए फिलहाल कोई भी ड्रेस कोड तय नहीं है लेकिन उनसे अपेक्षा की जाती है कि परिधान पद की मर्यादा के अनुसार होंगे। मौजूदा दौर में लोगों के पहनावे में काफी बदलाव आया है, जिसका असर अब सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियो पर भी पड़ा है। उनका भी पहनावा अब बदला है। रोजाना बदलते हुए फैशन से अधिकारी और कर्मचारी भी खुद को अलग नहीं रख पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र ने कर दी तानाशाह की हालत ख़राब, भुखमरी से लाचार होकर झुकने को हुआ मजबूर
रोजाना नए नए परिधानों में अधिकारी और कर्मचारी देखने को मिल रहे हैं। नए उम्र के अधिकारी और कर्मचारी किसी भी ड्रेस कोड में बंधना नहीं चाहते हैं। इस बात का ख्याल रखते हुए विधानसभा सचिवालय के संयुक्त सचिव ने कोई ड्रेस कोड तो निर्धारित नहीं किया है लेकिन भड़कीली कपड़ों के साथ जींस, टी-शर्ट पहनकर ऑफिस आने पर रोक लगा दी गई है।