प्रीतम मुंडे के समर्थकों ने बीजेपी को दिया तगड़ा झटका, तो बचाव में उतरी बहन पंकजा

केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार द्वारा बीते दिनों किये गए कैबिनेट विस्तार की वजह से सरकार की अगुवा बीजेपी को तगड़ा झटका झेलना पड़ा है। दरअसल, महाराष्ट्र के बीड से सांसद प्रीतम मुंडे को मोदी कैबिनेट में शामिल न किये जाने से  नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए बड़ा कदम उठाया है। प्रीतम मुंडे को कैबिनेट में स्थान न दिए जाने से नाराज कार्यकर्ता प्रीतम मुंडे की बहन पंकजा मुंडे से मिलने के लिए मुंबई पहुंचे। अभी तक मुंडे परिवार के कई करीबी अपने पदों से इस्तीफा सौंप चुके हैं।

प्रीतम मुंडे के समर्थकों ने किया पंकजा से मुलाक़ात 

मिली जानकारी के अनुसार, प्रीतम मुंडे के कई करीबी पंकजा मुंडे से मिलने के लिए वर्ली स्थित उनके कार्यालय पहुंचे। इस दौरान पंकजा ने नाराज समर्थकों से मुलाकात की और उन्हें समझाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा उनके नेता हैं। उन्होंने कभी भी पद की लालसा के लिए पार्टी में काम नहीं किया। उन्होंने यह भी कहा कि ना ही कभी मेरे पिता ने पद के लिए पार्टी में काम किया।

पंकजा मुंडे ने कहा कि कि जब उनके पिता गोपीनाथ मुंडे की मौत हुई उस वक्त भी महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें केंद्र में मंत्री बनाने का प्रस्ताव भेजा था। लेकिन वो उस वक्त मंत्री नहीं बनं तो अभी उनकी बहन के मंत्री बनने का सवाल ही पैदा नहीं होता। पार्टी जो भी जिम्मेदारी उसे निभाना है। इसके साथ ही उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं के इस्तीफे नामंजूर कर दिए।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस के दिग्गज नेता ने सोनिया को बताई दिग्विजय सिंह की हकीकत, खोल दी पोल

आपको बता दें कि पंकजा और प्रीतम मुंडे पूर्व केंद्रीय मंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं। पंकजा मुंडे महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार में मंत्री रह चुकी हैं। पंकजा की बहन प्रीतम मुंडे महाराष्ट्र के बीड से सांसद हैं। मोदी कैबिनेट के विस्तार में प्रीतम मुंडे की जगह उनके परिवार के क़रीबी रहे डॉक्टर भगवत कराड को मंत्री बनाया गया था।