बरसाना लठामार होली 2026: रूट और शेड्यूल फाइनल, लड्डू होली और श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा इंतजामों की पूरी जानकारी

नई दिल्ली। राधा-कृष्ण के प्रेम रंग में रंगी बरसाना की विश्वप्रसिद्ध लठामार होली इस साल 25 फरवरी को धूमधाम से खेली जाएगी। प्रशासन और पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुरक्षित आवाजाही और भीड़ नियंत्रण के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। शुक्रवार को एडीएम प्रशासन डॉ. अमरेश कुमार और एसपी देहात सुरेश चंद रावत ने बरसाना पहुंचकर मंदिर मार्ग और आसपास के रास्तों का निरीक्षण किया।

लड्डू होली 24, लठामार होली 25 और नंदगांव में 26 फरवरी
इस साल 24 फरवरी को बरसाना में लड्डू होली, 25 फरवरी को बरसाना में लठामार होली और 26 फरवरी को नंदगांव में लठामार होली का आयोजन किया जाएगा। एडीएम प्रशासन डॉ. अमरेश कुमार ने राधारानी मंदिर मार्ग पर सभी तैयारियों को समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए हैं। अधिशासी अधिकारी डॉ. कल्पना वाजपेई ने मंदिर मार्ग पर बेरिकेडिंग, भीड़ नियंत्रण और अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने की जिम्मेदारी संभाली है।

राधारानी मंदिर का मार्ग रहेगा एकल, श्रद्धालुओं की एंट्री रूट तय
एसपी देहात सुरेश चंद रावत ने बताया कि 24 फरवरी से राधारानी मंदिर का मार्ग एकल रहेगा। नया बस स्टैंड से हमारो प्यारो बरसाना गेट होते हुए श्रद्धालुओं को बाग मोहल्ला और सुदामा चौक के रास्ते मंदिर में प्रवेश कराया जाएगा। दर्शन के बाद श्रद्धालुओं को जयपुर मंदिर मार्ग से जाटव मोहल्ला होते हुए यादव मोहल्ला तिराहे की ओर निकाला जाएगा। भीड़ अधिक होने पर गोवर्धन ड्रेन से नाले की पटरी होते हुए कटारा पार्क और नया बस स्टैंड तक श्रद्धालुओं को टुकड़ों में भेजा जाएगा। नया बस स्टैंड पर सभी श्रद्धालुओं के जूते-चप्पल उतरवाए जाएंगे।

चार कंट्रोल रूम और सुरक्षा इंतजाम
भीड़ नियंत्रण के लिए राधारानी मंदिर, थाना बरसाना, हमारो प्यारो बरसाना गेट और पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में चार कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे। निरीक्षण में सीओ गोवर्धन अनिल कुमार सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी, थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार और रिसीवर यज्ञपुरुष गोस्वामी उपस्थित रहे।

गोस्वामी समाज के लिए विशेष लाडो द्वार एंट्री
लठामार होली के मद्देनजर 23 फरवरी की शाम से बरसाना में वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। सुदामा मार्ग स्थित लाडो द्वार पर स्थायी दरवाजा लगाया जाएगा। यह मार्ग केवल नंदगांव-बरसाना गोस्वामी समाज के लिए खुला रहेगा, श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

गहवर वन की परिक्रमा बंद, ब्रह्मांचल पर्वत की बड़ी परिक्रमा जारी
इस साल गहवर वन की परिक्रमा बंद रहेगी, जबकि ब्रह्मांचल पर्वत की बड़ी परिक्रमा सुचारू रूप से जारी रहेगी। परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं को सुदामा चौक की नई सीढ़ियों से प्रवेश दिया जाएगा।

स्थानीय लोगों को आधार कार्ड दिखाकर मिलेगा प्रवेश
एकल मार्ग व्यवस्था और बेरिकेडिंग के चलते बरसाना की गलियों में प्रवेश नियंत्रित रहेगा। स्थानीय लोगों को नया बस स्टैंड मार्ग से आधार कार्ड दिखाकर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, ताकि आयोजन के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...