कोरोना की दूसरी लहर अब भारत में पूरी तरह से कमजोर पड़ चुकी है। पूरे देश में लॉकडाउन में राहत दे दी गई है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर पर भारत ने पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया है लेकिन अब विशेषज्ञों ने कोरोना वायरस की तीसरी लहर जिसे हम डेल्टा वेरिएंट भी कह सकते हैं का खतरा हमारे ऊपर बना हुआ है। तीसरी लहर में बच्चों को सबसे ज्यादा नुकसान होने की आंशका है।
स्वास्थ्य विभाग जोन 3 की मेडिकल ऑफिसर ने बताया कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बावजूद लोग सतर्क नहीं है लोग अभी भी सावधान नहीं है।
उन्होंने आगे कहा लोगों को कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। बल्कि सावधानी अपनाने की जरूरत है।
डॉक्टर अमृता ने कहा लोगों को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवानी चाहिए, वैक्सीन हमारे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है। अगर हम सब वैक्सीन ले लेंगे तो कोरोना कि तीसरी लहर को मात दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें: वास्तु और स्वास्थ्य दोनों अर्थों में फिटकरी है बड़ी गुणकारी, जानिए इसके फायदे
डॉक्टर अमृता ने आगे कहा कि घर से निकलते समय हमेशा चेहरे पर मास्क लगाएं और नियमित रूप से व्यायाम जरूर करें। हल्का व्यायाम शरीर में खून संचार को बढ़ाता है जो हमें बीमारी के समय मजबूत बनाता।