बुलंदशहर हादसे में दो पीएसी जवानों की मौत, मुख्यमंत्री योगी ने जताया दुख

बुलंदशहर के सिकन्द्राबाद क्षेत्र में मंगलवार को हुए एक सड़क हादसे में दो पीएसी जवानों की मौत हो गयी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को लेकर दुख जताया है।

यह हादसा मंगलवार सुबह तकरीबन पांच बजे के करीब एक ट्रक के दूसरे ट्रक से टकरा जाने के बाद ड्यूटी पर तैनात दो पीएसी जवानों की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक नगर सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि दोनों मृतकों की पहचान प्रवीण कुमार (22) और प्रवीण कुमार (21) के रुप में हुई है। दोनों गाजियाबाद के रहने वाले हैं। किसान आंदोलन को देखते हुए इन पीएसी जवानों की ड्यूटी यहां पर लगाई गई थी। सड़क हादसे में दोनों पीएसी जवानों की मौत की घटना को लेकर मृतकों के परिवार को जानकारी दे दी गयी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ को लेकर फैंस ने पीएम मोदी से की अपील, जाहिर की ये इच्छा

मुख्यमंत्री  ने व्यक्त किया दुख

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बुलंदशहर में हुए सड़क हादसे में दो पीएसी जवानों के निधन पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर रहकर हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button