ऑस्ट्रेलिया दौरे के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के 2 मैच ख़त्म हो चुके है। भारतीय टीम के दो अहम गेंदबाज इन दोनों मुकाबलों के दौरान सीरीज से बाहर हो चुके है। एडिलेड में खेले गए मैच में मोहम्मद शमी को बल्लेबाजी के दौरान कंधे में चोट आई, तो वहीँ मेलबर्न में खेले जा रहे मुकाबले में उमेश यादव चोटिल हो गए। गुरुवार को बीसीसीआई (BCCI) ने साफ कर दिया कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव भी चोट की वजह से बाहर हो गये हैं, ऐसे में लगातार सवाल उठ रहा है कि सिडनी में होने वाले टेस्ट मैच को लेकर किस गेंदबाज को मौका मिलेगा।
आ रही खबरों के मुताबिक भारतीय टीम मैनेजमेंट ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज के दौरान डेब्यू करने वाले टी नटराजन को टेस्ट क्रिकेट में भी डेब्यू कराने का मन बना लिया है। हालांकि नटराजन टीम में नेट बॉलर के रूप में शामिल थे, अब उन्हें सीरीज के बचे हुए 2 मैचों के लिये टेस्ट टीम का हिस्सा बना लिया गया है।
हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने नटराजन को टीम में शामिल करने को लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। वहीं उमेश यादव भी भारत लौटने के लिये ऑस्ट्रेलिया से निकल गये हैं। गौरतलब है कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गये दूसरे मैच के दौरान उमेश यादव की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था, जिसके बाद वह दूसरी पारी में सिर्फ 3।3 ओवर ही बॉल फेंक सके और फिर मैदान पर उतर नहीं सके। उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भी चोट के चलते इस दौरे का हिस्सा नहीं बन सके थे। ऐसे में सिडनी टेस्ट में शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी और टी नटराजन में से किसी एक गेंदबाज को मौका दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: तीसरे टेस्ट के पहले भारत के लिए बड़ी खुशखबरी, सलामी बल्लेबाज रोहित की टीम में एंट्री
बीसीसीआई (BCCI) के एक आधिकारिक सूत्र के अनुसार टी नटराजन को टीम में शामिल करने के लिये सभी उत्साहित हैं, हालांकि यह याद रखने की जरूरत है कि उन्होंने तमिलनाडु के लिये सिर्फ एक फर्स्ट क्लास मैच खेला है, वहीं शार्दुल मुंबई के लिये काफी समय से घरेलू क्रिकेट खेलते आये हैं। ऐसे में उमेश की जगह उन्हें प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है। आपको बता दें कि इसको लेकर भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री, कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे और गेंदबाजी कोच भरत अरुण सिडनी पहुंचने के बाद फैसला लेंगे। घरेलू क्रिकेट में शार्दुल अब तक 62 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं और इस दौरान 6 अर्धशतक के साथ 206 विकेट हासिल करने का काम किया है, ऐसे में वो भारत के लिये काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।