दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 36 दिनों से जारी किसान आंदोलन के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने MSP को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, मनोहरलाल खट्टर ने MSP को लेकर किसानों को भरोसा जताते हुए कहा है कि MSP जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने राज्य में MSP ख़त्म करने की व्यवस्था की तो वह राजनीति छोड़ देंगे। उनका कहना है कि वह राज्य में MSP की व्यवस्था जारी रखने को प्रतिबद्ध हैं।

खट्टर पहले भी दे चुके हैं ऐसा बयान
यह पहला मौका नहीं है जब मनोहरलाल खट्टर ने MSP को लेकर इस तरह का ऐलान किया हो, इसके पहले बीते 21 दिसंबर को भी उन्होंने इसी तरह का ऐलान किया था। नारनौल जिले में खट्टर ने कहा था कि अगर किसी ने MSP से छेड़छाड़ की तो मनोहर लाल खट्टर राजनीति छोड़ देगा।
यह भी पढ़ें: कृषि कानूनों को लेकर बीजेपी विधायक ने उठाया ऐसा कदम, हैरान रह गए वरिष्ठ नेता
आपको बता दें कि कृषि कानूनों के लेकर दिल्ली की सीमाओं पर किसान पिछले 36 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। इस आंदोलन में MSP प्रमुख मुद्दा रहा है। किसानों की मांगों को लेकर्सर्कार और किसान नेताओं के बीच अभी तक सात दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं निकल सका है। ऐसे में 4 जनवरी को होने वाली बैठक से काफी उम्मीदें जताई जा रही है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine