बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत ने राजनीति में आने के अपने फैसले को बदल दिया है। हाल ही में अभिनेता ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है कि राजनीति में कदम नहीं रख रहे है। रजनीकांत ने ट्विटर पर तीन पन्ने का लम्बा बयान शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह लोगों के लिए अपना जीवन बलिदान करने के लिए तैयार है लेकिन राजनीति में प्रवेश नहीं कर रहे है।
अभिनेता ने कहा कि उनके फैसले से उनके फॉलोअर्स प्रभावित होंगे, यही वजह है कि उन्होंने पीछे हटना करना सही समझा है। उन्होंने अपने बयान में मेंशन किया कि वह राजनीति में आये बिना ही हर तरह से लोगों की सेवा करेंगे।
साउथ सुपरस्टार ने बयान में लिखा, ‘राजनीति में प्रवेश नहीं करने के मेरे फैसले पर लोगों की राय होगी। लेकिन मैं अपने फॉलोअर्स को लोगों की राय के लिए बलि का बकरा नहीं बनाना चाहता। मैं अपने फॉलोअर्स और रजनी मक्कल मंडराम के सदस्यों से अनुरोध करता हूं कि वे मुझे क्षमा करें। मैं जनता हूं कि वो मेरे फैसले से निराश होंगे। मेरे फॉलोअर्स ने तीन साल में जो भी प्रयास किए वह कोरोना वायरस महामारी के दौरान बर्बाद नहीं होंगे। रजनी मक्कल मंडराम हमेशा की तरह काम करेंगे। मैं राजनीति में प्रवेश किए बिना अपने लोगों की सेवा करूंगा और अगर कोई अन्याय होता है, तो उनके लिए खड़ा रहूंगा।’
रजनीकांत को बीते दिनों हाई ब्लडप्रेशर होने के कारण हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें लगभग 3 दिन अस्पताल में रुकना पड़ा और उनका इलाज जारी रहा, हालांकि इस बीच रजनीकांत का कोरोना वायरस टेस्ट भी कराया था, जो कि नेगेटिव आया था। दरअसल रजनीकांत की फिल्म के सेट पर 8 क्रू मेम्वर कोरोना संक्रमित पाये गए थे। फिलहाल अभिनेता को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज मिल गया है।
यह भी पढ़ें: सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन कर कंगना बोली- अब मुंबई में सुरक्षित महसूस कर रही..
रजनीकांत जब अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अन्नात्थे’ की शूटिंग कर रहे थे। तब शूटिंग के दौरान चार क्रू मेंबर्स को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद मेकर्स ने तुरंत शूटिंग को रोक दिया। उम्मीद है अगले महीने जल्द ही दोबारा शूटिंग की जाएगी।