सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन कर कंगना बोली- अब मुंबई में सुरक्षित महसूस कर रही..

बॉलीवुड की पंगा गर्ल कंगना रनौत इस साल अपने बयानों को लेकर लगातार सुर्ख़ियों में बनी रही है, कभी सुशांत सिंह राजपूत के मौत मामले को लेकर उनके बयान चर्चा में रहे तो कभी किसान आंदोलन को लेकर किये गए उनके ट्वीट्स ने जमकर हंगामा किया। अगर बात करे कंगाना से जुड़े पंगों की तो इस साल सबसे ज्यादा सुर्ख़ियों में रही कंगना और महाराष्ट्र सरकार की तकरार। बीएमसी ने कंगना के बंगले को भी ध्वस्त कर दिया था। जिसके बाद केंद्र सरकार ने कंगना रनौत को Y प्लस सुरक्षा प्रदान की थी.. सोमवार को Y प्लस सुरक्षा में मुंबई पहुंचीं कंगना रनौत ने सबसे पहले मुंबा देवी और सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन किये और पूजा-अर्चना की। कंगना ने तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि दर्शन के बाद वो मुंबई में सुरक्षित महसूस करती हैं।

कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन की वजह से कंगना का इस साल अधिकांश समय अपने होम टाउन मनाली में बीता। इससे पहले सितम्बर में कंगना मुंबई आयी थीं, जब वो शिव सेना सांसद संजय राउत के साथ अपने एक बयान को लेकर उलझी हुई थीं, जिसके चलते गृह मंत्रालय ने उन्हें वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा भी मुहैया करवायी थी। कंगना के मुंबई आने के ठीक पहले बीएमसी ने उनके पाली हिल स्थित आवासीय दफ़्तर में अवैध निर्माण को लेकर तोड़फोड़ भी की थी। यह मामला ख़ूब सुर्खियों में रहा था।

इसके बाद कंगना अपनी फ़िल्म थलाइवी की शूटिंग के लिए हैदराबाद गयीं, जो अब पूरी हो चुकी है। सोमवार को मुंबई पहुंचने के बाद कंगना ने मंगलवार सुबह मुंबा देवी और सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन किये। मंदिर की तस्वीरों को ट्विटर पर सांझा करते हुए कंगना ने लिखा- अपने प्यारे शहर मुंबई के लिए खड़े होने पर मुझे जिस मात्रा में नफ़रत मिली, उसने मुझे बेचैन कर दिया था। आज मैं आशीर्वाद लेने मुंबा देवी और श्रीसिद्धिविनायक मंदिर गयी। अब मुझे एहसास हो रहा है कि मैं सुरक्षित हूं और मुझे स्वीकार किया जा रहा है। जय हिंद, जय महाराष्ट्र। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कंगना के साथ उनकी बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल, भाई अक्षत और भाभी भी हैं। अक्षत की शादी हाल ही में हुई है।

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने अपनी इस गलती पर फैन से मांगी माफी, ट्विटर पर किया पोस्ट

बता दें, कंगना अपने विवादित ट्वीट्स की वजह से साल 2020 में जमकर चर्चा में रहीं। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कंगना ने बॉलीवुड में नेपोटिज़्म और खेमेबाज़ी पर खुलकर टिप्पणियां की थीं। उनके निशाने पर फ़िल्मी परिवार और सेलेब्रिटी रहे, जिसके चलते कंगना को काफ़ी नेगेटिविटी का सामना करना पड़ा। उन पर ट्वीट्स के ज़रिए देश को बांटने का आरोप लगाते हुए पुलिस रिपोर्ट भी दर्ज़ करवायी गयीं।