चतुर्थ चरण की 13 लोकसभा क्षेत्रों के लिए 45 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा

लखनऊ। 39 लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च को लोकसभा निर्वाचन की तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।

आईडी कार्ड के अतिरिक्त 12 अन्य वैकल्पिक पत्रों से कर सकते है मतदान 45 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन- के चतुर्थ चरण में 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों तथा 136-ददरौल विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 18 अप्रैल को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अब तक 45 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये गये।


45 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन- के चतुर्थ चरण में 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों तथा 136-ददरौल विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 18 अप्रैल को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अब तक 45 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये गये।


22 अप्रैल को 24 प्रत्याशियों ने नामांकन किया
22 अप्रैल को 24 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसके पहले 21 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। ददरौल विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 22 अप्रैल को 02 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 22 अप्रैल को चतुर्थ चरण की 13 लोकसभा सीटों के लिए जिन प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र भरा गया, उसमें शाहजहॉपुर (अ0जा0) लोकसभा सीट के लिए 03 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। उसमें समाजवादी पार्टी से राजेश, कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया से सुरेश कुमार, राष्ट्रीय सनातन पार्टी से किरण द्वारा नामांकन पत्र भरा गया।

धौरहरा लोकसभा सीट के लिए 01 प्रत्याशी
खीरी लोकसभा सीट के लिए 02 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, उसमें समाजवादी पार्टी से उत्कर्ष वर्मा, बहुजन समाज पार्टी से अंशय कालरा द्वारा नामांकन पत्र भरा गया। धौरहरा लोकसभा सीट के लिए 01 प्रत्याशी ने लोकजन संघर्ष पार्टी से सुदेश कुमार द्वारा नामांकन पत्र भरा गया। सीतापुर लोकसभा सीट के लिए 01 प्रत्याशी ने प्रजा शक्ति पार्टी समदर्शी से राम कुमार मिश्रा द्वारा नामांकन पत्र भरा गया।

मिश्रिख लोकसभा सीट के लिए 03 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, उसमें समाजवादी पार्टी से संगीता राजवंशी, नारी नर रक्षक पार्टी से वंदना वर्मा तथा निर्दलीय प्रत्याशी में अवधेश द्वारा नामांकन पत्र भरा गया। उन्नाव लोकसभा सीट के लिए 04 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, उसमें आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक से अभि छेदी लाल यादव, जन राष्ट्रवादी संगठन से महेन्द्र कुमार, निर्दलीय प्रत्याशियों में मुन्नी लाल तथा शिव प्रकाश सिंह द्वारा नामांकन पत्र भरा गया।

कन्नौज लोकसभा सीट के लिए 02 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, उसमें बहुजन समाज पार्टी से इमरान बिन जफर, गरीब आदमी पार्टी से श्रीकृष्ण द्वारा नामांकन पत्र भरा गया। कानपुर लोकसभा सीट के लिए 03 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, उसमें प्राउटिस्ट ब्लॉक इंडिया से संजय सिंह, निर्दलीय प्रत्याशियों में अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, अरुण कुमार द्वारा नामांकन पत्र भरा गया।


अकबरपुर लोकसभा सीट के लिए 03 प्रत्याशियों
अकबरपुर लोकसभा सीट के लिए 03 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, उसमें भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से चन्द्रेश सिंह, भारत रक्षक पार्टी (इंटीग्रेटेड) से प्रदीप, निर्दलीय प्रत्याशी में प्रेमशीला द्वारा नामांकन पत्र भरा गया। बहराइच लोकसभा सीट के लिए 02 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, उसमें भारतीय आवाम पार्टी (राष्ट्रीय) से अरविन्द कुमार, समाजवादी पार्टी से रमेश चन्द्र द्वारा नामांकन पत्र भरा गया। ददरौल विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के लिए 02 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, उसमें समाजवादी पार्टी से अवधेश कुमार वर्मा, राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी से रामपाल द्वारा नामांकन पत्र भरा गया।


नामांकन पत्रों की जांच 26 अप्रैल को
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन के चतुर्थ चरण की 13 लोकसभा सीटों तथा ददरौल विधानसभा उप निर्वाचन के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल निर्धारित है। नामांकन पत्रों की जांच 26 अप्रैल को की जायेगी। 29 अप्रैल को अपराह्न 03 बजे तक नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है।


चतुर्थ चरण का मतदान 13 मई को सम्पन्न
इसके उपरान्त इन निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची अन्तिम हो जायेगी। चतुर्थ चरण का मतदान 13 मई को सम्पन्न होगा। उत्तर प्रदेश के सभी निर्वाचन क्षेत्रों की 04 जून को मतगणना की जायेगी। उन्होंने कहा कि नामांकन के दौरान सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गयी है। सम्पूर्ण नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी जा रही है। सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों तथा सुरक्षा हेतु तैनात पुलिस अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिये गये है।


सामान्य श्रेणी के प्रत्याशी को 25 हजार
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु सामान्य श्रेणी के प्रत्याशी को 25 हजार रुपये तथा अनु0जाति/अनु0जनजाति के प्रत्याशी को 12,500 रुपये जमानत धनराशि जमा करनी होगी। इसी प्रकार विधानसभा उप चुनाव के लिए सामान्य श्रेणी के प्रत्याशी को 10 हजार रुपये तथा अनु0जाति/अनु0जनजाति के प्रत्याशी को पांच हजार रुपये जमानत धनराशि जमा करनी होगी।


अधिकतम सीमा 95 लाख
राष्ट्रीय/राज्यीय दलों के प्रत्याशियों को निर्वाचन क्षेत्र का एक निर्वाचक प्रस्तावक के रूप में तथा रजिस्ट्रीकृत अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों को 10 प्रस्तावक की आवश्यकता होगी। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रत्येक प्रत्याशी के लिए व्यय की अधिकतम सीमा 95 लाख रुपये तथा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र में प्रत्येक प्रत्याशी के लिए व्यय की अधिकतम सीमा 40 लाख रुपये निर्धारित है।


05 व्यक्तियों के प्रवेश की अनुमति
नामांकन के समय रिटर्निंग ऑफिसर/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय के 100 मीटर की परिधि के भीतर अधिकतम 03 वाहन तथा प्रत्याशी सहित अधिकतम 05 व्यक्तियों के प्रवेश की अनुमति होगी। राजनीतिक दलों द्वारा खड़े किये गये उम्मीदवारों को फार्म-ए तथा फार्म-बी अंतिम तिथि 29 अप्रैल को03 बजे तक दाखिल करना होगा।