महाराष्ट्र में मिले 1201 नए कोरोना संक्रमित, 32 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में मंगलवार को 1201 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं तथा 24 घंटे में 32 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। सूबे में आज कोरोना के कुल 22981 मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 4936 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 05 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 1370 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 62080203 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 6605051 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 6438395 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 140060 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 97.48 फीसदी और कोरोना मौत का औसत 2.12 फीसदी है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button