अरविंद केजरीवाल ने तीसरी बार ली दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ

छह विधायकों ने भी मंत्री पद की ली शपथ
शपथ ग्रहण में गुमनाम हस्तियां रहीं मौजूद

नई दिल्ली : आप आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को रामलीला मैदान में तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके साथ ही छह विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। अरविंद केजरीवाल के तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उनके मंत्रिमंडल के लिए पटपड़गंज से विधायक मनीष सिसौदिया, शकूरबस्ती से विधायक सत्येंद्र जैन, बाबरपुर से विधायक गोपाल राय, नजफगढ़ से विधायक कैलाश गहलोत, बल्लीमारान सीट से विधायक इमरान हुसैन, सीमापुरी सीट से विधायक राजेंद्र गौतम ने मंत्री पद की शपथ ली। सभी को दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने शपथ दिलाई।इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने रविवार को सुबह ट्वीट करके कहा कि आज तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री की शपथ लूंगा। अपने बेटे को आशीर्वाद देने रामलीला मैदान जरूर आइएगा।

केजरीवाल के इस शपथ ग्रहण समारोह में 50 ऐसे नायक भी पहुंचे जिन्होंने अपने दमखम से दिल्ली की तस्वीर बदलने का बीड़ा उठाया। ये हालांकि साधारण लोग हैं लेकिन इन्होंने अपनी असाधारण इच्छाशक्ति से दिल्ली में बदलाव की नींव रखी है। यह सभी लोग मंच पर मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह में सिग्नेचर ब्रिज बनाने वाले आर्किटेक्ट, बसों में सुरक्षा करने वाले गार्ड, मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर्स, बाइक एंबुलेंस चलाने वाले ड्राइवर्स, स्कूलों के शिक्षक समेत दिल्ली के कई आम एवं खास लोगों को मेहमान के रूप में बुलाया गया था। इसके आलावा सड़क पर दुर्घटना होने की स्थिति में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले भी शपथ ग्रहण में पहुंचे। दिल्ली में काम करने वाले फायर फाइटर्स, दिल्ली की साफ-सफाई का ख्याल रखने वाले सफाई कर्मचारी, डीटीसी की बसों में नियुक्त किए गए मार्शल और ड्राइवर भी दिल्ली की जनता के प्रतिनिधि के रूप में समारोह में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *