साड़ी पहनी, मैदान पर उतरीं, लगा दिया छक्का, अनोखा वेडिंग फोटोशूट मचा रहा धमाल

नई दिल्ली। साड़ी पहनकर क्रिकेट के मैदान पर अगर कोई महिला छक्का मार दे तो यह बात सबको अनोखी तो लगेगी ही। ऐसा ही कुछ हुआ महिला क्रिकेटर की प्री वेडिंग फोटोशूट में। प्री-वेडिं शूट का क्रेज आज से दो-तीन साल पहले बहुत कम था लेकिन आजकल बहुत ज्यादा हो गया है। प्री वेडिंग शूट का मुख्य उद्देश्य यह होता है कि शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन थोड़ा फ्रेंडली हो जाएं। ज्यादातर जो फटॉग्राफर प्री-वेडिंग शूट करता है, वही शादी का शूट भी करता है।

महिला क्रिकेटर

ऐसे में फटॉग्राफर के साथ भी उनकी ट्यूनिंग हो जाए तो सही रहता है। फोटोग्राफर सुनील कुमार रैदास का कहना है कि  ‘आजकल हर किसी को प्री-वेडिंग शूट कराना होता है। प्री-वेडिंग शूट की लोकेशन कस्टमर की चॉइस पर डिपेंड है। किसी को पहाड़ पसंद है, किसी को बीच पसंद है, तो किसी को किले या महल पसंद हैं।

बंगलादेश क्रिकेटर संजीदा

इसी तरह बंग्लादेश की महिला क्रिकेटर संजीदा इस्लाम को अपने फोटोशूट के लिये क्रिकेट का मैदान पसंद आया। उनकी इस फोटोशूट ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। जब उनकी पिक्चर सोशल मीडिया पर आई तो वो अपने चाहनों वालों के बीच चर्चा का विषय बन गईं। संजिदा ने इन तस्वीरों में पिच पर नारंगी रंग की साड़ी के अलावा मांग टीका, और फूलों से बनी ज्वेलरी पहन रखी हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...