नई दिल्ली: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में मुंबई और उत्तराखंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में फैंस को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब रोहित शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। टॉस जीतकर उत्तराखंड के कप्तान कुनाल चंदेला ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। उम्मीद की जा रही थी कि रोहित पिछले मैच की तरह एक और धमाकेदार पारी खेलेंगे, लेकिन इस बार कहानी पूरी तरह उलट रही।
पहली ही गेंद पर आउट, गोल्डन डक का शिकार
रोहित शर्मा उत्तराखंड के खिलाफ बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। वह पहली ही गेंद पर देवेंद्र सिंह बोरा की गेंद पर जगमोहन नगरकोटी को कैच दे बैठे। इसी के साथ रोहित गोल्डन डक का शिकार हो गए। जब कोई बल्लेबाज अपनी पारी की पहली गेंद पर आउट हो जाता है, तो उसे क्रिकेट की भाषा में गोल्डन डक कहा जाता है। रोहित के आउट होते ही स्टेडियम में सन्नाटा छा गया और फैंस निराश नजर आए।
सिक्किम के खिलाफ लगाया था विस्फोटक शतक
इससे पहले इसी टूर्नामेंट में सिक्किम के खिलाफ रोहित शर्मा ने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 94 गेंदों में 155 रनों की तूफानी पारी खेली थी, जिसमें 18 चौके और 9 छक्के शामिल थे। उसी पारी के दम पर मुंबई ने आसानी से लक्ष्य हासिल किया था। हालांकि उत्तराखंड के खिलाफ वह अपने उसी फॉर्म को दोहरा नहीं सके।
दो मैचों के लिए ही चुने गए थे रोहित
रोहित शर्मा को विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में मुंबई की टीम में शुरुआती दो मुकाबलों के लिए ही शामिल किया गया था। वह अपने दोनों मैच खेल चुके हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि चयनकर्ता आगे के मैचों में उन्हें मौका देते हैं या नहीं।
स्टार खिलाड़ियों से सजी है मुंबई की टीम
मुंबई की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा के अलावा सरफराज खान, मुशीर खान और तनुष कोटियन जैसे नामी खिलाड़ी शामिल हैं। टीम की कप्तानी शार्दुल ठाकुर संभाल रहे हैं, जबकि विकेटकीपर की जिम्मेदारी हार्दिक तमोरे के पास है। स्टार खिलाड़ियों से सजी इस टीम से अब भी मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine