भाजपा नेता क्यों बोले तानाशाही अधिकारी योगी सरकार को कर रहे बदनाम…पढ़िये पूरी खबर

तनातनी: नगर आयुक्त के तानाशाही रवैये से थे नाराज, चेतावनी दी कि सड़क से लेकर सदन तक किया जाएगा संघर्ष, आर्थिक तंगी झेल रहे व्यापारियों पर जब जुर्माना किया तो जनता ने नगर निगम अधिकारियों को घेर लिया

लखनऊ। राजधानी में मंगलवार को इंदिरानगर के मैथलीशरण गुप्त वार्ड में सुबह 8 बजे शास्त्री मार्किट में नगर आयुक्त द्वारा स्वच्छता के नाम पर कोरोनाकाल मे आर्थिक तंगी से जूझ रहे व्यापारियों का 10-10 हज़ार रुपये का जबरदस्ती चालान कर दिया गया।

शास्त्री व्यापार मंडल के संरक्षक व उप्र फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश वर्मा व स्थानीय दुकानदारों, जनता के आग्रह पर स्थानीय पार्षद दिलीप श्रीवास्तव मौके पर शास्त्री मार्केट कब्रिस्तान के पास पहुंचे । वहां मौजूद जोनल अधिकारी विद्या सागर यादव व अन्य कर्मचारियों को जनता ने रोक लिया। जनता ने घेराव भी किया। जब दिलीप श्रीवास्तव ने नगर आयुक्त से दूरभाष से वार्ता की तो उन्होंने अभद्र तरीके से वार्ता की और कहा कि जुर्माने की राशि कम नही करेंगे। मुकदमा दर्ज करने की धमकी भी दी। तुरंत ही नगर आयुक्त ने नगर निगम के सुरक्षा कर्मियों को वहां भेज दिया। जिससे आमजनता ने नारेबाजी शुरू कर दी तब सुरक्षाकर्मी वहां से हटे तो दिलीप श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि ऐसे ही तानाशाही अधिकारी योगी सरकार को बदनाम कर रहे है।

भाजपा पार्षद बोले जबरिया धन वसूलना जनता का उत्पीड़न

कोरोना काल मे आर्थिक तंगी से त्रस्त व्यापारियों से स्वच्छता के नाम पर जबरिया ज्यादा धनराशि वसूलना जनता का उत्पीड़न है। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को चेताया भी की यदि आम जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया तो सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष किया जाएगा। न्याय के लिए न्यायालय की शरण भी ली जाएगी। सफाई कर्मियों के ड्यूटी पर आने का समय निर्धारित है।उस समय के पश्चात चेकिंग करनी चाहिए।महापौर व नगर निगम कार्यकारिणी उपाध्यक्ष, अपर नगर आयुक्त के हस्तक्षेप के बाद जुर्माने की धनराशि कम की गई। जहां एक तरफ मुख्यमंत्री जी जनप्रतिनिधियों से सम्मानजनक तरीके से बात करने की बात करते है वही दूसरी तरफ नगर आयुक्त अभद्रता कर रहे है।

यह भी पढ़ें: ‘मिर्जापुर-2’ में दिखेगा नया भौकाल: फिर से गुड्डू पंडित बनेंगे दर्शकों के पसंदीदा किरदार

योगी सरकार की छवि खराब कर रहे ऐसे अधिकारी। इंदिरा नगर उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री अश्वन वर्मा ने नगर आयुक्त के तानाशाही रवैये की निंदा की। उन्होंने कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न नही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपनी बात रखने वाले समुद्दीपुर गांव के पास मार्किट के व्यापारी को नगर आयुक्त ने पकड़वाकर गाजीपुर थाने भेज दिया। जहां उसका 151  में चालान कर दिया गया। ऐसी कार्यशैली तानाशाही व योगी सरकार को बदनाम करने वाली है। सरदार नरेंद्र पहवा फ्रेंड्स मार्केट बी ब्लॉक इंदिरा नगर अपनी दुकान पहवा गिफ्ट सेंटर पर आज सुबह सफाई करवा रहे थे उनके पिता की बरसी थी। उन्होंने कहा कि मात्र 10 मिनट में कूड़ा हटा देंगे। उनका भी जुर्माना कर दिया गया।