श्रीकांत त्यागी कहां है ? ‘गालीबाज’ नेता का पता बताने वाले को मिलेंगे 25 हजार रुपए, जानिए लास्ट लोकेशन

नोएडा का ‘गालीबाज’ श्रीकांत त्यागी कहां है? ये तो अभी नहीं पता चल सका है, लेकिन पुलिस की टीमें त्यागी को पकड़ने के लिए हर कोशिश में जुटी हैं। अब त्यागी पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया गया है। गैंगस्टर एक्ट लगाकर श्रीकांत त्यागी की तलाश की जा रही है, लेकिन वह अबतक पुलिस के हाथ नहीं लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, श्रीकांत त्यागी नोएडा से फरार होकर उत्तराखंड पहुंच गया है। त्यागी की आखिरी लोकेशन हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच में मिली थी। बता दें, त्यागी तीन दिन से फरार है।

श्रीकांत त्यागी ने वकील और सहयोगियों से फोन पर किया संपर्क

बताया जा रहा है कि त्यागी अपना एक मोबाइल फोन घर पर ही छोड़ कर गया है, लेकिन उसके अन्य दो फोन उसके पास ही मौजूद हैं। इन्हीं फोन्स के जरिए उसने अपने वकील और सहयोगियों से संपर्क किया था। सूत्रों के मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर की दो पुलिस टीमें हरिद्वार और ऋषिकेश में कैंप कर रही हैं। माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही त्यागी को गिरफ्तार कर सकती है।

उत्तराखंड में भी फैला है त्यागी का कारोबार

‘आजतक’ की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीकांत त्यागी का उत्तराखंड में भी कारोबार का साम्राज्य है। यहां उसके 6 से ज्यादा फ्लैट हैं। ऋषिकेश और हरिद्वार में जमीन भी खरीद रखी है। रिपोर्ट के अनुसार, त्यागी ने हाल ही में सीएनजी पाइप बिछाने का बड़ा ठेका हासिल किया था।

‘SC से उम्मीद नजर नहीं आती…’ सिब्बल के बयान पर भड़की बार एसोसिएशन, कहा- ‘छोड़ दें वकालत’

श्रीकांत त्यागी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित

श्रीकांत त्यागी को पकड़ने के लिए यूपी सरकार ने ऐड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। सोमवार को सेक्टर-93 स्थित ओमेक्स सोसायटी में त्यागी का अवैध निर्माण बुलडोजर से गिराए जाने के बाद अब उस पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया गया है। फरार आरोपी की तलाश में अब पुलिस टीमों के अलावा स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को भी लगा दिया गया है।