भारत जोड़ो यात्रा के बाद क्या? बैठक के बाद कांग्रेस का खुलासा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में संचालन समिति की बैठक हुई, जिसमें कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, अशोक गहलोत सहित कई बड़े नेता शामिल हुए। बैठक में कांग्रेस पार्टी ने भारत जोड़ो यात्रा के बाद ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान शुरू करने का फैसला किया है। इसके बारे में बताते हुए के सी वेणुगोपाल ने कहा कि “हमने 26 जनवरी से एक व्यापक अभियान – ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ चलाने का फैसला किया है । यह अभियान दो महीने का होगा, जिसके तहत ब्लॉक स्तरीय पद यात्रा (पैदल मार्च) निकाली जाएगी। पार्टी इस दौरान राहुल गांधी का एक पत्र और मोदी सरकार के खिलाफ चार्जशीट सौंपेगी। इस यात्रा के दौरान युवाओं को जोड़ने पर ध्यान दिया जाएगा।”

वहीं जयराम रमेश ने कहा कि ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’में युवाओं से जुड़े मुद्दों सहित अन्य मुद्दों पर ध्यान दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “आज शाम को भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में प्रवेश करेगी। अब तक 2,500 किलोमीटर से अधिक भारत जोड़ो यात्रा का सफर हो चुका है। आगे यात्रा में लगभग 1,100 किलोमीटर बाकी हैं।

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में भारत जोड़ो यात्रा की उपलब्धियां गिनाएगी कांग्रेस

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ यात्रा ब्लॉक के साथ-साथ जिला स्तर पर भी किया जाएगा। इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा की उपलब्धियों को गिनाएंगे।

यह भी पढ़ें: मां हीराबेन से मिलने पहुंचे पीएम मोदी, कल गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में अहमदाबाद में डालेंगे वोट

संसद के शीतकालीन सत्र में नहीं शामिल होंगे राहुल गांधी

स्टीयरिंग पैनल की बैठक संसद के शीतकालीन सत्र से पहले हो रही है, जो कुछ दिनों में शुरू होने वाला है। प्रेस कांफ्रेस के दौरान जब राहुल गांधी के संसद के शीतकालीन सत्र में शामिल होने को लेकर सवाल किया गया तो केसी वेणुगोपाल ने कहा कि “भारत जोड़ो यात्रा चल रही है। संसद के शीतकालीन सत्र में राहुल गांधी का शामिल होना व्यवहारिक नहीं है।”