
खुशियों से खिले चेहरे, होठों पर मुस्कान और आंखों में चमक कुछ ऐसा ही नजारा लखनऊ स्थित श्री राम औद्योगिक अनाथालय में देखने को मिला, जब इन संवासियों के बीच जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह अपना 59 वां जन्मदिन मनाने पहुंचे। जलशक्ति मंत्री को अपने बीच पाकर बच्चे बेहद उत्साहित दिखे।


इस अवसर पर स्वतंत्र देव सिंह ने संवासियों को मिठाईयां और उपहार दिए। उन्होंने अनाथ आश्रम के संचालक को जर्जर हो रहे भवन की मरम्मत के लिए विधायक कोष से दस लाख रुपए देने का आश्वासन भी दिया। अनाथालय के संचालक ओम प्रकाश पाठक ने कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि मंत्री जी ने अपने विशेष दिन को हमारे साथ मनाया।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...



