लखनऊ। रोडवेज के चालक परिचालकों की मांगों पर एक बार फिर यूनियनें सक्रिय हो रही हैं। रविवार को चारबाग बस अड्डे पर संपन्न हुई सेंट्रल रीजनल वर्कशाप कर्मचारी संघ की बैठक में संविदा ड्राइवर व कंडक्टरों के उत्पीड़न के मुद्दे पर चर्चा हुई। बैठक के अंत में कर्मचारी संघ के महामंत्री जसवंत सिंह ने छह सूत्री मांगों को लेकर एमडी को चेतावनी नोटिस दी है।

नोटिस में परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को अवगत कराया गया है कि पूर्व में दिए गए ज्ञापन में कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान अभी तक नहीं हुआ है। निगम प्रशासन के इस रवैये से कर्मचारियों में गुस्सा है। बैठक में आए संघ के पदाधिकारियों ने समय रहते कर्मचारियों की मांगों को निगम प्रशासन संज्ञान में नहीं लेता है तो आगामी दिनों में किसी भी कार्य दिवस में मुख्यालय समेत प्रदेश भर के क्षेत्रों में धरना प्रदर्शन करने की धमकी दी है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine