मुंबई की क्रूज शिप पर ड्रग्स के मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे की गिरफ्तारी के बाद से महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगाते नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस मामले में अब बीजेपी के दिग्गज नेता राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष वानखेड़े का समर्थन करते नजर आए हैं।

वानखेड़े के समर्थन में बीजेपी नेता ने किया ट्वीट
दरअसल, बीएल संतोष ने ट्वीट कर कहा कि ऐसा लगता है कि Cruise ship drug case में बहुत कुछ दांव पर लगा है। उन्होंने आगे कहा कि एनसीबी के जांच अधिकारी समीर वानखेड़े की मां, बहन, पत्नी सभी पर हमले किए गए। बीएल संतोष ने साथ ही वानखेड़े परिवार की तारीफ भी की। अपने ट्वीट में बीएल संतोष ने कहा है कि ऐसा लगता है कि ये परिवार कठिन चीजों से बना है।
यह भी पढ़ें: केंद्रीय विद्यालय में बना धार्मिक स्थल, नमाज के लिए इकठ्ठा लोग, बीजेपी सांसद ने जताया ऐतराज
आपको बता दें कि नवाब मलिक लगातार समीर वानखेड़े पर अवैध वसूली करने का आरोप लगा रहे हैं। इसके अलावा बीते दिनों उन्होंने वानखेड़े के विदेश जाने से लेकर परिवार और बीजेपी से जुड़े लोगों के साथ संबंध तक को लेकर सवाल उठाए। मलिक ने वानखेड़े को नौकरी चली जाने, जेल भेजे जाने की भी चेतावनी दी थी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine