वाराणसी : ज्ञानवापी में सर्वे के लिए समय बढ़ाने की ASI की अर्जी पर सुनवाई पूरी, आदेश आने के बाद शुरू होगा सर्वे

ज्ञानवापी के सर्वे और उसकी रिपोर्ट तैयार करने के लिए समयसीमा बढ़ाए जाने की भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की अर्जी पर आज शुक्रवार को सुनवाई पूरी हो गई। जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत से अब आदेश का इंतजार है। ASI ने अदालत से 8 सप्ताह (56 दिन) अतिरिक्त समय देने की मांग की है। गुरुवार से ज्ञानवापी में सर्वे का काम मसाजिद कमेटी के विरोध के कारण रुका है। अदालत के आदेश के आने के बाद ही सर्वे शुरू होगा।

जिला जज की अदालत ने ज्ञानवापी सर्वे व उसकी रिपोर्ट दाखिल करने के लिए 2 सितंबर की तिथि तय की गई थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। दो सितंबर को एएसआई ने अदालत से ज्ञानवापी का सर्वे 56 दिन आगे बढ़ाने की अनुमति मांगी। बीते सोमवार को अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने दाखिल आपत्ति में कहा कि मलबा हटाने और एक जगह इकट्ठा करने से मस्जिद के गिरने का खतरा है। उस दिन वकीलों की हड़ताल के कारण सुनवाई नहीं हुई थी।

आज शुक्रवार को ASI के आवेदन पर जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में सुनवाई हुई। दोनों पक्ष की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने आदेश सुरक्षित रख लिया।

यह भीं पढ़े : उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं-12वीं की इंप्रूवमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी किया, इस वेबसाइट पर चेक करें