बीते दिनों मोदी सरकार द्वारा मेडिकल में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को आरक्षण देने का फैसला विपक्ष को बिल्कुल भी रास नहीं आया है। सरकार के इस फैसले के खिलाफ विपक्ष लगातार हमला नजर आ रहा है। हालांकि, अब विपक्ष द्वारा किये जा रहे इन हमलों पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने तगड़ा पलटवार किया है। उन्होंने विपक्ष के इन हमलों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए केंद्र की पूर्व सत्ताधारी यूपीए सरकार का कार्यकाल याद दिलाया।
केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर किया तगड़ा पलटवार
केंद्रीय मंत्री भुपेंद्र यादव ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक आयोग का दर्जा दिया गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ओबीसी समाज और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के युवाओं को मेडिकल कॉलेज की PG और यूजी की पढ़ाई में आरक्षण का निर्णय लेने के लिए पीएम मोदी को बधाई देती है और उनका अभिनंदन करती है।
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि मोदी सरकार में पिछले 5 सालों में 179 नए मेडिकल कॉलेज खुले हैं। देश में अब 558 मेडिकल कॉलेज हैं। देश में यूजी की सीटों में 56% के करीब और पीजी की सीटों में 80% के करीब बढ़ोतरी की गई।
यह भी पढ़ें : गो-आश्रय स्थलों को लेकर सीएम योगी बढ़ाया बड़ा कदम, जारी किये कई सख्त निर्देश
आपको बता दें कि केंद्र ने अखिल भारतीय आरक्षण योजना के अंतर्गत मौजूदा शैक्षणिक सत्र 2021-22 से स्नातक और स्नातकोत्तर चिकित्सा और दंत पाठ्यक्रमों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 27 प्रतिशत और आर्थिक रूप से कमजोर तबके (ईडब्ल्यूएस) के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की गुरुवार को घोषणा की।