नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा में शनिवार सुबह घने कोहरे ने कहर बरपा दिया। बादलपुर थाना क्षेत्र के बंबावड़ गांव के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर एक के बाद एक करीब आधा दर्जन वाहन आपस में टकरा गए। इस भीषण सड़क हादसे में लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह के समय एक्सप्रेसवे पर कोहरा इतना घना था कि दृश्यता महज 20 से 25 मीटर तक सिमट गई थी। सभी वाहन चालक हेडलाइट जलाकर चल रहे थे, लेकिन अचानक आगे चल रहे वाहन के चालक ने ब्रेक लगा दिया। कम विजिबिलिटी के कारण पीछे से आ रही गाड़ियां समय पर रुक नहीं सकीं और देखते ही देखते चेन एक्सीडेंट हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एक्सप्रेसवे सुरक्षा टीम मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे हटाया गया और यातायात को सुचारु कराया गया। घायलों को एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जबकि कुछ को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई।
तीन की हालत नाजुक, पुलिस ने दी सलाह
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कोहरे के कारण हुआ यह इस साल का पहला बड़ा सड़क हादसा है। बंबावड़ गांव के पास हुए इस एक्सीडेंट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे के दौरान सुरक्षित दूरी बनाए रखें, तेज रफ्तार से बचें और फॉग लाइट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें।
घने कोहरे का अलर्ट जारी
मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि 15 दिसंबर तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रह सकता है। वहीं, पूर्वी यूपी में भी सुबह के समय दृश्यता बेहद कम रहने की संभावना है। ऐसे में वाहन चालकों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine