कट गया आतंकी मसूद अजहर का हाथ, सुरक्षाबलों ने लिया पुलवामा अटैक का बदला

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ मुहीम छेड़ चुके सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, सुरक्षाबलों ने उस खूंखार आतंकी को मार गिराया है, जिसने वर्ष 2019 में पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए हमले की आईइडी तैयार की थी। खूंखार आतंकी इस्माइल भाई उर्फ लंबू नाम के इस आतंकी को सुरक्षाबलों ने शनिवार को ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस्माइल जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर का बेहद करीबी था।

पुलवामा हमले के लिए लंबू ने तैयार किया था आईईडी

एक न्यूज पोर्टल से मिली जानकारी के अनुसार, इस्माइल भाई उर्फ़ लंबू वर्ष 2018, दिसंबर में जम्मू-कश्मीर आया था और आतंकी कारी मुफ्ती यासिर की मौत के बाद जैश-ए-मोहम्मद की कमान संभाल रहे थे। लंबू ने 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा अटैक में अहम भूमिका अदा की थी। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

लंबू साल 2018 के दिसंबर महीने में कश्मीर में दाखिल हुआ था। उसे पुलवामा जिले के त्राल एरिया में घूमते भी देखा गया था। श्रीनगर से 46 किलोमीटर दूर यह घोर आतंकवाद प्रभावित इलाका रहा है। इस आतंकी के साथी उसकी साढ़े छह फीट लंबाई की वजह से लंबू बुलाते थे। उसे मोनिकर फौजी बाबा भी बुलाया जाता है।

इस खूंखार आतंकी के बारे में बताया जाता है कि उसे जैश ने कश्मीर में अपने कमजोर होते नेटवर्क को मजबूत करने, आईईडी तैयार करने और नए लड़कों की भर्ती करने के लिए भेजा था। इसके अलावा वह फिदायीन (आत्मघाती हमलावर) तैयार करने के लिए युवाओं का ब्रेन वाश भी कर रहा था। लंबू जैश का आईईडी एक्सपर्ट था।

बताया जा रहा है कि दक्षिणी कश्मीर में होने वाली आतंकी हमले इस्माइल भाई उर्फ़ लंबू के इशारे पर ही अंजाम दिए जाते थे। विशेषकर आईईडी हमलों की साजिश वही रचता था। बताया जा रहा है कि पुल्मावा हमले के लिए इस्तेमाल होने वाली कार में भी आईईडी उसी ने फिट किया था।

 बीते दिनों सुफिया एजेंसियों को सूचना मिली थी कि त्राल के नागबेरान तारसर जंगलों में कई आतंकी छिपे हुए हैं। इस जानकारी के बार सुरक्षाबलों ने इस जंगल को घेर लिया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण का मौका भी दिया, लेकिन आतंकी गोलाबारी करते रहे। सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए दो आतंकियों को मार गिराया है।

यह भी पढ़ें: अपने ही बिछाए जाल में फंसे मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर, दर्ज हुई एक और एफआईआर

आईजीपी कश्मीर जोन ने बताया कि मारे गए आतंकियों में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा पाकिस्तानी आतंकवादी लंबू भी शामिल है। दूसरे आतंकी की पहचान की जा रही है। उन्होंने सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम को बधाई दी है।