शिमला । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शनिवार को शिमला में पार्टी के नये प्रदेश कार्यालय की आधारशिला रखी।
उन्होंने कहा कि यह नया कार्यालय पार्टी संगठन में नयी ऊर्जा का संचार करेगा। नया कार्यालय शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में जुब्बरहट्टी हवाई अड्डे के पास माजठाई में स्थित है, जो शिमला से लगभग 29 किलोमीटर दूर है। कार्यालय के लिए भूमि का निरीक्षण करने के दौरान नड्डा को बिंदल ने प्रस्तावित भवन योजना की विस्तृत जानकारी दी। पांच पुजारियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ शिलान्यास समारोह करीब 45 मिनट तक चला, जिसके बाद कलश स्थापना का कार्यक्रम किया गया।इसके बाद नड्डा ने चाय समारोह में कार्यकर्ताओं से संवाद किया, जिसमें पार्टी संगठन को मजबूत करने और आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल, प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा, सह-प्रभारी संजय टंडन, संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप तथा पार्टी के कई विधायक और नेता नड्डा के साथ मौजूद थे। नड्डा ने नये भाजपा कार्यालय की पहली र्इंट भी रखी। इससे पहले नड्डा शुक्रवार रात जयराम ठाकुर और राजीव बिंदल के साथ उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के आवास पर पहुंचे और उन्हें उनकी बेटी की शादी की बधाई दी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine