उत्तर प्रदेश एसटीफ की नोएडा इकाई और नोएडा पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में बुधवार को दो लाख का इनामी कुख्यात बदमाश अजय कालिया मुठभेड़ में ढेर हो गया। पुलिस के मुताबिक अजय कालिया हाइवे पर लूट डकैती और दुष्कर्म करने वाले आपराधिक घुमंतू जनजातियों के सक्रिय था और लगभग एक दर्जन बड़ी आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी
नोएडा के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने बताया कि उत्तर-प्रदेश की नोएडा इकाई व सेक्टर 20 की पुलिस अजय कालिया को तलाश रही थी। उसे सेक्टर 20 थाना क्षेत्र में घेर लिया गया। घिरा देखकर उसने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। पुलिस की गोली से एक बदमाश गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल ले ज़ाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में बदमाश की पहचान अजय उर्फ़ कालिया पुत्र सुरेश हाल पता रेवारी हरियाणा के रूप में हुई।
उन्होंने बताया कि जब अजय उर्फ़ कालिया का पुलिस रिकार्ड खंगाला गया तो पता चला कि वह हाइवे पर लूट डकैती के साथ दुष्कर्म के कई मामलों में मथुरा, अलीगढ़, बदायूं और पलवल हरियाणा से वांछित था।अजय पर दो लाख रुपये का इनाम (मथुरा से एक लाख, टप्पल अलीगढ़ से पचास हज़ार और पलवल से पचास हज़ार) घोषित किया गया था।
यह भी पढ़ें: मोदी की ताली-थाली को कांग्रेस ने बनाया हथियार, केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
पुलिस के मुताबिक अजय कालिया ने ही 20 जनवरी 2020 को अपने साथियों के साथ केएमपी रोड पलवल पर गाड़ी पंक्चर करके सवारियों से लूटपाट की और एक 14 वर्षीय बालक के साथ मिलकर दुष्कर्म किया। उसके खिलाफ टप्पल अलीगढ़ में लूट का एक, मथुरा में लूट के दो, हथीन पलवल में अपहरण के बाद बालक के साथ दुष्कर्म, लूट व डकैती तथा पलवल के तीन थानों में लूट डकैती व चोरी के मामले उसके खिलाफ दर्ज हैं।