पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा सरकार की तुलना तुगलक के शासन से की है। उन्होंने भाजपा की तुलना हिटलर, स्टालिन और मुसोलिनी से भी करते हुए कहा कि कब, कहां क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता। ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर देश के संघीय ढांचे को नष्ट कर रही है। ये एक लालफीताशाही वाली सरकार है। ममता बनर्जी ने कहा कि जो अफसर सरकार के कहने पर विपक्षियों के खिलाफ काम नहीं करते उनको प्रताडि़त किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए केंद्रीय एजेंसियों को अधिकार मिलने चाहिए कि वह अपनी मरजी से बगैर किसी दवाब के काम कर सकें। ममता ने कहा कि बीजेपी सरका में सारे अधिकार केवल दो नेताओं के हाथ में आ गए हैं। हालांकि ये पहली बार नहीं हो रहा है कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भाजपा पर आरोप लगाया है। वह लंबे समय से केंद्र पर आरोप लगाती रही हैं कि सीबीआई और ईडी जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल विरोधी दलों को परेशान करने के लिए किया जा रहा है।
आजम फिर पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, सता रहा है जौहर यूनिवर्सिटी पर बुलडोजर चलने का खौफ
ये भी बात उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की कई एजेंसियां इस समय पश्चिम बंगाल में जांच कर रही हैं। इससे ममता बनर्जी परेशान भी हैं। प्रमुख जांच एजेंसियों में सीबीआई पश्चिम बंगाल में हिंसा, रेप और तस्करी के कई मामलों की जांच में शामिल है। इन मामलों में विधानसभा चुनावों के दौरान हुई हत्याएं भी शामिल हैं। जबकि ईडी भी कई मामलों की जांच कर रही है।