केंद्रीय मंत्री के भतीजे और लोजपा सांसद प्रिंस राज पर लगा रेप का आरोप, फंस गए चिराग पासवान

केंद्र की सत्तारूढ़ एनडीए की घटक लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस पासवान के भतीजे प्रिंस राज पासवान बड़ी मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल, बिहार के समस्तीपुर के प्रिंस राज पासवान के खिलाफ रेप से जुड़े एक मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई इस एफआईआर में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके साथ  न सिर्फ रेप किया गया बल्कि उसका अश्लील वीडियो भी बनाया गया। पीड़िता द्वारा दर्ज कराए गए इस एफआईआर में प्रिंस राज के चचेरे भाई चिराग पासवान का भी जिक्र किया गया है।

रेप के मामले में सांसद प्रिंस राज के खिलाफ एफआईआर दर्ज

मिली जानकारी के अनुसार, प्रिंस राज के खिलाफ पीड़िता ने करीब तीन महीने पहले दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत के आधार पर अब लोजपा सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर बीते 9 सितंबर को दर्ज की गई। इस एफआईआर में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि बेहोशी के हालत में उसके साथ शोषण किया गया था। साथ ही उसका अश्लील वीडियो भी बनाया गया था और बाद में वीडियो को वायरल करने की धमकी भी दी गई। साथ ही उसे इस मामले की शिकायत ना करने के लिए धमकाया गया और उसपर दबाव बनाया गया।

एफआईआर में चिराग पासवान का भी ज़िक्र किया गया है। पीड़िता का कहना है कि उसने चिराग को इस हादसे के बारे में बताया था। पीड़िता के मुताबिक, जब चिराग पासवान ने भी उसकी बात नहीं सुनी तो वह एफआईआर को लेकर कहने लगी, बाद में चिराग पासवान ने मुलाकात कर किसी तरह का केस ना करने को कहा।  पीड़िता का आरोप है कि चिराग पासवान ने पार्टी अध्यक्ष रहते हुए इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया।

यह भी पढ़ें: एक बार फिर सीएम बनते-बनते रह गए नितिन पटेल, दिया भावुक बयान

उधर, प्रिंस राज पासवान ने खुद पर लगे रेप के आरोप को झूठा करार दिया है। उन्होंने भी इन आरोपों का खंडन करते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।