राजनाथ सिंह के नामांकन से पहले लखनऊ में ट्रैफिक जाम, चौराहे पर फंसी रही गाड़ियां

लखनऊ। केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर सोमवार को अपनी परम्परागत सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले राजनाथ सिंह ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में हनुमान जी के दर्शन किए हैं। इस दौरान राजनाथ सिंह के समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिला।

राजनाथ सिंह के नामांकन में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में समर्थक नामांकन जुलूस में शामिल हुए हैं। भारी संख्या में समर्थकों ने जुलूस में शामिल होकर उत्साह दिखाया है। नामांकन जुलूस में अधिक संख्या होने से शहर की आम जनता को को जाम की समस्या से जुझना पड़ा। शहर के कई चौराहों पर सड़कों पर जाम की समस्या रही, जिसके चलते लोगों को आने जानें में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

नामांकन के दौरान प्रशासन द्वारा पुख्ता व्यवस्थाएं न होने से आम जन को जाम से काफी दिक्कतें हुई। चारबाग व हजरतगंज रूट सहित लखनऊ के कई रूट पर जाम लगा। लखनऊ के आईटी चौराहे पर घंटों गाड़ियां फंसी रहीं। सीतापुर रोड़ व अलीगंज से आने वाली गाड़ियों को विश्वविद्यालय की ओर नहीं जाने दिया गया जिसके चलते लोगों को दिक्कते हुई। राजनाथ सिंह हनुमान सेतु दर्जश करने पहुंचे ऐसे में लखनऊ विश्वविद्याल के रूट में जाम लग गया जिसके चलते हजरतगंज जाने वाली गाड़ियों को अपना रूट बदलना पड़ा। लखनऊ के कई रूट पर नामांकन के चलते जाम की समस्या देखी गई।