अमित शाह के दौरे से पहले उड़े ममता के होश, TMC के एक और दिग्गज ने दिखाया ठेंगा

पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सूबे की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पार्टी लगातार बैकफुट में आती नजर आ रही है। दरअसल, तृणमूल कांग्रेस को इन दिनों अंदरूनी जंग से ग्रसित नजर आ रहे हैं। इसी अंदरूनी जंग की वजह से पार्टी के विधायक तृणमूल से मुंह फेरते नजर नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में पार्टी के एक और विधायक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा सौंपा है

ममता बनर्जी को लगा एक और झटका

दरअसल, शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस के दिग्गज नेता और परगना जिले के बैरकपुर सीट के विधायक शीलभद्र दत्ता ने पार्टी को इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सूबे की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा दिया है।

आपको बता दें कि शीलभद्र दत्ता तृणमूल कांग्रेस के चौथे ऐसे नेता है, जिन्होंने बीते सात दिनों के भीतर पार्टी को इस्तीफा भेजा है। उनके पहले शुभेंदु अधिकारी, जितेंद्र तिवारी, दीप्तांगशु चौधरी तृणमूल कांग्रेस को अपना इस्तीफा दे चुके हैं। तृणमूल नेताओं द्वारा लगातार दिए जा रहे इस्तीफों की वजह से ममता बनर्जी बैकफुट पर आती नजर आ रही हैं।

बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 19 दिसंबर को पश्चिम बंगाल दौरे पर आ रहे हैं। उनके इस दौरे से पार्टी के दिग्गज नेताओं द्वारा लगातार दिए जा रहे इस्तीफे ने तृणमूल के माथे पर चिंता की तरीके पैदा कर दी हैं। वहीं, अमित शाह के दौरे को लेकर बीजेपी में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: हमारे देश में राष्ट्रीयता की भावना से साहित्य लिखे जाने की पुरानी परंपरा : राजनाथ सिंह

एक मीडिया रिपोर्ट्स में अनुमान जताया गया है कि शुभेंदु अधिकारी जल्द की बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। इस रिपोर्ट में बताया जा गया है कि अधिकारी के साथ तृणमूल कांग्रेस के लगभग 60 नेता बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। बताया जा रहा है कि अमित शाह के बंगाल दौरे के दौरान ये सभी नेता बीजेपी की सदस्यता ले सकते हैं।